तरनतारन में टीकाकरण मुहिम शुरू, पहले दिन 63 लोगों को दी वैक्सीन

कोरोना वैक्सीन लगाने की मुहिम की शनिवार को शुरुआत की गई। विधायक डा. धर्मबीर अग्निहोत्री पट्टी के विधायक हरमिंदर सिंह गिल डीसी कुलवंत सिंह की मौजूदगी में मुहिम का आगाज करते हुए सेहत विभाग को बधाई दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 06:42 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 06:42 PM (IST)
तरनतारन में टीकाकरण मुहिम शुरू, पहले दिन 63 लोगों को दी वैक्सीन
तरनतारन में टीकाकरण मुहिम शुरू, पहले दिन 63 लोगों को दी वैक्सीन

जागरण संवाददाता, तरनतारन : जिले में कोरोना वैक्सीन लगाने की मुहिम की शनिवार को शुरुआत की गई। सिविल अस्पताल में तरनतारन के विधायक डा. धर्मबीर अग्निहोत्री, पट्टी के विधायक हरमिंदर सिंह गिल, डीसी कुलवंत सिंह की मौजूदगी में मुहिम का आगाज करते हुए सेहत विभाग को बधाई दी।

पहला टीका सिविल सर्जन डा. रोहित मेहता ने लगवाते हुए बताया कि सिविल अस्पताल में बतौर एसएमओ ड्यूटी के दौरान में भी वह कोरोना पीड़ित हुए थे। शनिवार शाम तक 63 लोगों ने टीका लगाया। विधायक डा. धर्मबीर अग्निहोत्री ने कहा कि वह और उनका बेटा डा. संदीप अग्निहोत्री भी कोरोना की चपेट में आए थे, लेकिन उन्होंने बिना घबराए उसका सामना किया। डीसी कुलवंत सिंह धूरी ने कहा कि कोरोना ने पूरी दुनिया का सिस्टम प्रभावित किया था। परंतु वैज्ञानिकों की मेहनत से अब कोरोना पर काबू पा लिया जाएगा।

सिविल सर्जन डा. रोहित मेहता ने बताया कि पहले पड़ाव में सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों के 6700 लोगों को टीका लगाया जाएगा। वैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन बाद लगेगी। उन्होंने बताया कि जिले में 19 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। इनमें सिविल अस्पताल तरनतारन, पट्टी व खडूर साहिब में टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। इन सेंटरों में पैरा मेडिकल स्टाफ, मेडिकल अफसरों की ड्यूटी माइक्रो प्लान मुताबिक वैक्सीन दी जा रही है। इस मौके पर डीएमसी डा. भारती धवन, एसएमओ डा. स्वर्णजीत धवन, डा. संदीप अग्निहोत्री, कश्मीर सिंह सिद्धू, मनोज अग्निहोत्री, संजीव कुंदरा, मंजीत सिंह ढिल्लों, परमजीत सिंह मल्ली, गुरदेव सिंह ढिल्लों, भूपिंदर सिंह संधू मौजूद थे। सिविल सर्जन ने पहले लगाया टीका, फिर अपना कामकाज निपटाया

सिविल सर्जन डा. रोहित मेहता ने पहला टीका लगवाया। इसके बाद उनको 30 मिनट के लिए आब्जर्बेशन रूम में रखा गया। वहां तैनात एमडी स्पेशलिस्ट द्वारा पूछा गया कि कोई दिक्कत या परेशानी तो नहीं है। डा. मेहता ने जब कहा कि वह पूरी तरह से ठीक हैं। इसके बाद उनको बाहर भेज दिया गया। डा. मेहता ने अपने कार्यालय पहुंचकर स्टाफ के साथ पहले की तरह बैठक करते हुए कामकाज निपटाया।

chat bot
आपका साथी