वैक्सीनेशन कैंप 7547 लोगों ने लगवाया टीका

कोरोना महामारी को रोकने के लिए जिले के 56 स्थानों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 08:22 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 08:22 PM (IST)
वैक्सीनेशन कैंप 7547 लोगों ने लगवाया टीका
वैक्सीनेशन कैंप 7547 लोगों ने लगवाया टीका

संस, तरनतारन : कोरोना महामारी को रोकने के लिए जिले के 56 स्थानों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए। यह जानकारी सिविल सर्जन डा. रोहित मेहता ने दी। उन्होंने बताया कि लगाए गए वैक्सीनेशन कैंप में 7547 लोगों का टीकाकरण किया गया। अब तक 2 67 हजार 788 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि सेहत विभाग की टीमों की ओर से लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए अन्य स्थानों पर भी टीकाकरण कैंप लगाए जाएंगे और पंजाब सरकार जल्द ही 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी स्कूली विद्यार्थियों को कोविड-19 बाबत टीका लगाया जाएगा। इसके मद्देनजर स्कूलों व कालेजों में भी विशेष कैंप लगाए जाएंगे। डा. मेहता ने बताया कि लोग अपने समीप के सेहत केंद्र पर जाकर मुफ्त में कोविड वैक्सीन का लाभ ले सकते है। उन्होंने बताया कि जो लोग विदेश में पढ़ाई करने, कामकाज करने लिए जा रहे है और जिनको पहली डोज लग चुकी है। उनको दूसरी डोज 28 दिन के अंदर-अंदर लगाई जाएगी। दूसरी डोज लगवाने के लिए लोग अपना पासपोर्ट, आफर लेटर, वीजे की कापी आदि जरूर लेकर आए।

chat bot
आपका साथी