राजस्थान से 15 किलो अफीम ला रहे दो तस्कर काबू

राजस्थान से अफीम लाकर पंजाब में सप्लाई करने वाले दो तस्करों को पुलिस ने काबू किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 07:59 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 07:59 PM (IST)
राजस्थान से 15 किलो अफीम ला रहे दो तस्कर काबू
राजस्थान से 15 किलो अफीम ला रहे दो तस्कर काबू

जासं, तरनतारन : राजस्थान से अफीम लाकर पंजाब में सप्लाई करने वाले दो तस्करों को पुलिस ने काबू किया। बाइक पर सवार दोनों तस्करों से 15 किलो अफीम बरामद की गई है। दोनों के खिलाफ थाना सिटी में एफआइआर दर्ज कर ली गई है।

डीएसपी सुच्चा सिंह बल्ल ने बताया कि पुलिस चौकी टाउन के इंचार्ज हरपाल सिंह को सूचना मिली कि भिखीविड क्षेत्र से संबंधित दो तस्कर राजस्थान से अफीम लाकर पंजाब में सप्लाई करते है। उक्त सूचना के आधार पर गांव पलासौर स्थित टी प्वाइंट जरमस्तपुरा के समीप नाकाबंदी की गई। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो तस्करों सरबजीत सिंह उर्फ लाली निवासी गांव घुर्कविड, सकत्तर सिंह उर्फ सत्ता निवासी भिखीविड को रोककर तलाशी ली गई। डीएसपी बल्ल ने बताया कि दोनों ने पूछताछ में माना कि पंजाब में पुलिस द्वारा हेरोइन तस्करों पर शिकंजा कसा गया है। इसके बाद राजस्थान से अफीम लाकर पंजाब में सप्लाई की जाती है। उन्होंने बताया कि राजस्थान से लाई गई अफीम राज्य के किस-किस क्षेत्र में सप्लाई की जाती रही है, इसका पता लगाने लिए दोनों तस्करों को मंगलवार अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी