पट्टी मोड़ पर बेकाबू कार पेड़ से टकराई, सब इंपेक्टर की मौत

पुलिस चौकी घरियाला के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह की कार पेड़ से टकरा कर खेतों में पलट गइ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 05:31 PM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 05:31 PM (IST)
पट्टी मोड़ पर बेकाबू कार पेड़ से टकराई,  सब इंपेक्टर की मौत
पट्टी मोड़ पर बेकाबू कार पेड़ से टकराई, सब इंपेक्टर की मौत

जागरण संवाददाता, तरनतारन : अवैध खनन से जुड़े प्वाइंट ट्रेस करने निकले पुलिस चौकी घरियाला के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह की कार अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकरा कर खेतों में पलट गई, जिससे उनकी मौत हो गई, जबकि उनका एक दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बताया जा रहा है कि यह हादसा लावारिस पशु बचाते समय हुआ।

पुलिस चौकी घरियाला के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह को रात सूचना मिली कि अवैध खनन के लिए नए प्वाइंट बनाए जा रहे हैं। सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह उक्त प्वाइंटों का जायजा लेने लिए अपनी निजी कार पर जा रहे थे। कार को उनका दोस्त राजकरन सिंह ड्राइव कर रहा था। पट्टी-तरनतारन रोड पर माही रिजोर्ट के पास उनकी तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में दोनों घायल हो गए। सब इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह की इलाज दौरान मौत हो गई, जबकि राजकरन सिंह को निजी अस्पताल दाखिल करवाया गया है। राजकरन सिंह सेहत विभाग का कर्मचारी बताया जाता है।

पटियाला निवासी सब इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह को रात सूचना मिली कि रेत माफिया से जुड़े लोग इलाके में सरगर्म है। चौकी में रात को सरकारी गाड़ी मौजूद नहीं थी। सब इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह ने अपने दोस्त राजकरन सिंह को साथ लेकर उसी की कार में आरोपितों का पता लगाने लिए रात तीन बजे राउंड किया। माही रिजोर्ट के पास सड़क के बीच कुछ पशु घूम रहे थे। पशु को बचाते समय उक्त कार बेकाबू होकर पहले पेड़ से टकराई, फिर खेतों में पलट गई। मौके पर एसएसपी ध्रुमन एच निबाले, एसपी मेहताब सिंह, जगजीत सिंह वालिया, बलजीत सिंह ढिल्लों, कमलजीत सिंह औलख, डीएसपी कुलजिदर सिंह, थाना प्रभारी लखबीर सिंह पहुंचे व शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिवार को सौंप दिया। शराब मामले में चल रही थी जांच

पिछले साल जुलाई में तरनतारन में जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में राज्य सरकार द्वारा सब इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह को मुअत्तल किया गया था। अमृतपाल सिंह उस समय थाना सिटी तरनतारन में बतौर एसएचओ तैनात थे। बाद में विभाग द्वारा उनको बहाल तो कर दिया गया, परंतु जालंधर डिवीजन के कमिश्नर की ओर से की जा रही जांच में उन्हें अभी क्लीन चिट नहीं मिली थी। अमृतपाल सिंह की सड़क हादसे में मौत पर एसएसपी ध्रुमन एच निबाले ने दुख जाहिर करते परिवार से हमदर्दी प्रगट की। साथ ही उन्होंने हादसे की जांच के आदेश दिए है।

chat bot
आपका साथी