तरनतारन जिले में तीन नए मरीज, दो की मौत

जिले में दो माह के दौरान पहला मौका है कि वीरवार को कोरोना के केवल तीन मामले ही सामने आए है। सेहत विभाग की ओर से 738 सैंपलों की रिपोर्ट जारी की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 11:31 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 11:31 PM (IST)
तरनतारन जिले में तीन नए मरीज, दो की मौत
तरनतारन जिले में तीन नए मरीज, दो की मौत

जासं, तरनतारन : जिले में दो माह के दौरान पहला मौका है कि वीरवार को कोरोना के केवल तीन मामले ही सामने आए है। सेहत विभाग की ओर से 738 सैंपलों की रिपोर्ट जारी की गई। जिसमें तीन लो ग कोरोना पाजिटिव पाए गए। इनमें गांव माड़ी कंबोके निवासी 63 वर्षीय बुजुर्ग, गांव दोदे निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग शामिल है। उधर 24 घंटे में 104 लोगों ने कोरोना को मात दी है। जो रिकवरी तेज होने का शुभ संकेत है। सिविल सर्जन डा. रोहित मेहता ने बताया कि विभिन्न अस्पतालों में दाखिल दो कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है। मरने वाले लोग ब्लाक झब्बाल से संबंधित है। उन्होंने बताया कि सेहत विभाग की ओर से लगाए गए कैंपों में 2823 लोगों ने टीकाकरण करवाया है। जिले भर में अब तक टीकाकरण करवाने वाले लोगों की संख्या 1 लाख, 82 हजार, 633 तक पहुंच चुकी है। लाकडाउन की छूट का दुरुपयोग पड़ सकता है भारी, बढ़ने लगे संक्रमित: लाकडाउन में मिली छूट लोगों की सुविधा के लिए है। इसका दुरुपयोग करना अथवा कोरोना नियमों का अनदेखा करना भारी साबित हो सकता है। गुरुनगरी में कोरोना केसों में थोड़ी वृद्धि दर्ज की गई है। वीरवार को 47 संक्रमित रिपोर्ट हुए। हालांकि किसी की मौत नहीं हुई। पिछले सात दिनों का आंकड़ा देखें तो कोरोना संक्रमितों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। 23 जून को 24, 22 जून को 31, 21 जून को 29, 20 जून को 52, 19 जून को 30, 18 जून को 47, 17 जून को 46, 18 जून को 40, 17 जून को 49 केस रिपोर्ट हुए थे। हालांकि यह संक्रमण दर डराने वाली नहीं, पर सतर्क तो होना जरूरी है। अफसोस की बात है कि लोगों के चेहरों से अब मास्क गायब है। शारीरिक दूरी का कहीं पालन नहीं हो रहा। लोग हाथ मिला रहे हैं, गले लग कर एक-दूसरे का अभिवादन कर रहे हैं। ऐसा करना घातक है। कोरोना की तीसरी लहर को आमंत्रण देने जैसा है। हालांकि राहत भरी बात यह है कि जिले में रिकवरी रेट तेजी से बढ़ा है। वीरवार को 126 संक्रमित स्वस्थ हुए और अब एक्टिव केस 563 हैं।

टीकाकरण अभियान में तेजी : वीरवार को जिले में टीकाकरण अभियान तेजी से चला। सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक 7139 लोगों को टीका लगा। अब तक अमृतसर में 509073 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।

chat bot
आपका साथी