तरनतारन में कोरोना के सात मामले, दो की मौत

रविवार को कोरोना के सात मामले सामने आए है। जबकि 110 लोगों ने कोरोना को मात दी है। जिले में कोरोना का आंकड़ा अब लगातार गिरावट की ओर है। हालांकि पट्टी और घरियाला ब्लाक से संबंधित दो कोरोना मरीजों की मौत भी हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 11:34 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 11:34 PM (IST)
तरनतारन में कोरोना के सात मामले, दो की मौत
तरनतारन में कोरोना के सात मामले, दो की मौत

जासं, तरनतारन : रविवार को कोरोना के सात मामले सामने आए है। जबकि 110 लोगों ने कोरोना को मात दी है। जिले में कोरोना का आंकड़ा अब लगातार गिरावट की ओर है। हालांकि पट्टी और घरियाला ब्लाक से संबंधित दो कोरोना मरीजों की मौत भी हो गई है। सिविल सर्जन डा. रोहित मेहता ने बताया कि रविवार को विभिन्न केंद्रों में 1826 लोगों का टीकाकरण किया गया। इनमें से 1160 लोग 18 से 44 वर्ष के है। 289 लोग 45 से 59 वर्ष के है। 60 से अधिक वर्ष के 159 लोगों को कोरोना बाबत वैक्सीनेशन दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले भर में अब तक एक लाख, 53 हजार, 240 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

उधर, जून माह की तपती गर्मी ने कोरोना के पसीने छुड़ा दिए हैं। औंधे मुंह गिरा। रविवार को जिले में 64 संक्रमित रिपोर्ट हुए, जबकि सात लोगों की मौत हो गई। इतने कम केस 3 मार्च के बाद पहली बार रिपोर्ट हुए हैं। 3 मार्च को 62 मरीज मिले थे हालांकि तब किसी की मौत नहीं हुई थी। पिछले चौबीस घंटों में 146 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। राहत भरी बात यह है कि जिले में रिकवरी रेट 93 फीसद है और एक्टिव केस कम होकर 1688 रह गए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना की दूसरी अब शीघ्र ही जाने वाली है, पर एहतियात रखना जरूरी है।

इन क्षेत्रों से संबंधित लोगों की हुई मौत

रंजीतपुरा निवासी 74 वर्षीय बुजुर्ग— अमनदीप मेडिसिटी

रानी का बाग निवासी 81 वर्षीय महिला — अमनदीप मेडिसिटी

चाटीविड गेट निवासी 62 वर्षीय महिला — पार्वती देवी अस्पताल

शहीद भगत सिंह कालोनी निवासी 51 वर्षीय महिला — जीएनडीएच

इस्लामाबाद निवासी 71 वर्षीय महिला — जीएनडीएच

इंदिरा कालोनी निवासी 55 वर्षीय शख्स — होम आइसोलेट

जलानपुरा निवासी 63 वर्षीय शख्स— आइवीवाइ

रविवार को कम्युनिटी से मिले — 41

रविवार को कांटेक्ट से मिले — 23

रविवार को स्वस्थ हुए — 146 अब तक संक्रमित — 46157

अब तक स्वस्थ हुए — 42930

कुल मौतें — 1539

chat bot
आपका साथी