तरनतारन में दस पाजिटिव आए, 20 दिन बाद इतने कम केस, दो की मौत

जिले में शुक्रवार को कोरोना के दस नए मामले आए। राहत की बात यह है कि करीब 20 दिनों बाद इतने कम केस आए हैं और दूसरा जितने नए मामले रिपोर्ट हुए हैं उससे दोगुणा यानि 20 लोग पिछले 24 घंटे में स्वस्थ भी हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 06:00 AM (IST)
तरनतारन में दस पाजिटिव आए, 20 दिन बाद इतने कम केस, दो की मौत
तरनतारन में दस पाजिटिव आए, 20 दिन बाद इतने कम केस, दो की मौत

जासं, तरनतारन : जिले में शुक्रवार को कोरोना के दस नए मामले आए। राहत की बात यह है कि करीब 20 दिनों बाद इतने कम केस आए हैं और दूसरा जितने नए मामले रिपोर्ट हुए हैं, उससे दोगुणा यानि 20 लोग पिछले 24 घंटे में स्वस्थ भी हुए हैं। जिले में कोरोना के अब एक्टिव मामले 5518 हो गए हैं। इसके अलावा अमृतसर के कारपोरेट अस्पताल में भर्ती 55 वर्षीय महिला और गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती 65 वर्षीय महिला की मौत हुई है। इसी के साथ जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 257 तक पहुंच चुकी है। सिविल सर्जन डा. रोहित मेहता ने लोगों से अपील की है कि वह कोरोना को फैलने से रोकने के लिए नियमों का पालन करें। दूसरी तरफ पड़ोसी जिले अमृतसर में कोरोना वायरस ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। वीरवार को वहां के विभिन्न अस्पतालों में वायरस से संक्रमित 23 लोगों ने दम तोड़ दिया। जबकि 438 नए केस रिपोर्ट हुए। इसके साथ ही अब जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 5895 हो गई है। जबकि संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या 32591 बताई जा रही है। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1191 हो चुकी है। जानकारी मुताबिक वीरवार को मरने वालों में बटाला रोड निवासी 59 साल की महिला, प्रताप बाजार निवासी 80 साल की महिला, कोट मित सिंह निवासी 54 साल की महिला, रोडीवाल निवासी 71 साल की महिला, तहसीलपुरा निवासी 65 साल का व्यक्ति, हरगोबिद निवासी 69 साल का व्यक्ति, इस्लामाबाद निवासी 38 साल का युवक, बाबा बकाला निवासी 70 साल का बुजुर्ग, छेहरटा निवासी 41 साल का व्यक्ति, सठियाला निवासी 65 साल की महिला, फकीर सिंह कालोनी निवासी 60 साल की महिला, मजीठा रोड निवासी 74 साल का व्यक्ति, लाहौरी गेट निवासी 80 साल का व्यक्ति, सुल्तानविड रोड निवासी 45 साल की महिला, मेहियां ब्राहमणा निवासी 65 साल का व्यक्ति, गंडा सिंह कालोनी निवासी 61 साल का व्यक्ति, ग्रीन एवेन्यू निवासी 92 साल की महिला, न्यू नारायरणगढ़ निवासी 28 साल का युवक, माल मंडी निवासी 69 साल की महिला, अमन एवेन्यू निवासी 68 साल की महिला, बाबा बकाला निवासी 56 साल का व्यक्ति, कथूनंगल निवासी 50 साल की महिला और प्रताप नगर निवासी 59 साल का व्यक्ति शामिल है।

chat bot
आपका साथी