नाकाबंदी के दौरान हेरोइन के साथ दो युवक पकड़े

गांव वड़िंग सूबा सिंह के पास नाकाबंदी के दौरान एएसआइ लखविदर सिंह ने सात ग्राम हेरोइन सहित दो युवकों को काबू किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 05:40 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 11:00 AM (IST)
नाकाबंदी के दौरान हेरोइन के साथ दो युवक पकड़े
नाकाबंदी के दौरान हेरोइन के साथ दो युवक पकड़े

संसू, खडूर साहिब : गांव वड़िंग सूबा सिंह के पास नाकाबंदी के दौरान एएसआइ लखविदर सिंह ने सात ग्राम हेरोइन सहित दो युवकों को काबू किया। उनकी पहचान जगरूप सिंह गोरा और मंदीप सिंह मन्ना के रूप में हुई। थाना गोइंदवाल साहिब प्रभारी एसआइ केवल सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि दोनों युवक नशा बेचने का कारोबार करते है। सूचना के आधार पर पुल सुआ पर नाका लगाकर दोनों को रोका गया। तलाशी दौरान दोनों के कब्जे से सात ग्राम हेरोइन बरामद की गई। वाइलें, टीके और सिरिज बरामद

पट्टी में सुहावा रोड पर जसपाल सिंह नामक युवक को रोककर एएसआइ दिलबाग सिंह ने तलाशी ली। इस दौरान उसके कब्जे से 10 वाइलें (बिना लेबल), 10 टीके (बिना लेबल) और दो सिरिज बरामद हुई। थाना सरहाली प्रभारी हर्षा सिंह ने बताया कि आरोपित जसपाल सिंह निवासी गांव सुहावा विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके तफ्तीश शुरू कर दी गई है। देसी कट्टे व कारतूस सहित गगन काबू

तरनतारन में लिक रोड पर नाकाबंदी दौरान 315 बोर के देसी कट्टे और एक जिदा कारतूस समेत गगनदीप सिंह उर्फ गगन नामक युवक को पुलिस ने काबू किया। डीएसपी (डी) तरसेम मसीह ने बताया कि सीआइए स्टाफ के एएसआइ प्रभजीत सिंह को सूचना मिली कि फ्रूट का कारोबार करने वाले अशोक कुमार के बेटे गगनदीप सिंह उर्फ गगन के पास अवैध हथियार है। उक्त सूचना के आधार पर लिक रोड पर नाकाबंदी करके गगनदीप सिंह को रोककर तलाशी ली गई। इस दौरान उसके कब्जे से 315 बोर का देसी कट्टा और एक जिदा कारतूस बरामद किया गया। शुक्रवार को गगन को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी