अतिक्रमण करने वालों को चेताया, सामान हद में रखने की हिदायत

अवैध कब्जे और वाहन चालकों की ओर से सड़कों पर लगाए जाते मोटरसाइकिलों गाड़ियों के कारण प्रत्येक दिन ट्रैफिक जाम रहता है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 06:25 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 02:58 AM (IST)
अतिक्रमण करने वालों को चेताया, सामान हद में रखने की हिदायत
अतिक्रमण करने वालों को चेताया, सामान हद में रखने की हिदायत

संसू, भिखीविड : कस्बे में दुकानदारों, रेहड़ी व फड़ी वालों की ओर से किए गए अवैध कब्जे और वाहन चालकों की ओर से सड़कों पर लगाए जाते मोटरसाइकिलों, गाड़ियों के कारण प्रत्येक दिन ट्रैफिक जाम रहता है। इससे पैदल चलने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो वाहन निकालते समय एक-दूसरे टकरा भी जाते हैं। जाम के चलते हमेशा दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है। थाना भिखीविड के प्रभारी नवदीप सिंह भट्टी ने पुलिस पार्टी समेत पैदल चलकर मुख्य मार्गो का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को फुटपाथ से अपना सामान पीछे रखने व रेहड़ी वालों को भी फुटपाथ से रेहड़ी पीछे करने की चेतावनी देते कहा कि किसी भी व्यक्ति ने नियमों का उल्लंघन करके ट्रैफिक समस्या में बाधा डालने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी नवदीप भट्टी ने दुकानदारों को अपील की कि ट्रैफिक समस्या के समाधान लिए पुलिस प्रशासन को अपना सहयोग दे और सड़क पर वाहन लगाने वाले लोगों को ट्रैफिक समस्या से अवगत करवाया। ताकि कस्बे से गुजरने वाले लोगों, एंबुलेंस गाड़ियों को कोई मुश्किल पेश न आए। इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस के एएसआइ जैमल सिंह, एएसआइ अजीत सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी