वातावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए पौधारोपण करें : राजेश भारद्वाज

शहीद भगत सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ओर से चलाई जा रही हरियावल लहर तहत स्कूल के चेयरमैन राम इकबाल शर्मा की अगुआई में एमडी डा. राजेश भारद्वाज कार्यकारिणी एमडी डा. मृदुला भारद्वाज डायरेक्टर सत्यम भारद्वाज द्वारा प्रिगड़ी नबीपुर रत्तागुद्दा गांवों में जाकर विभिन्न जगहों पर फलदार छायादार व औषधि गुणों वाले पौधे लगाए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 05:43 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 05:43 PM (IST)
वातावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए पौधारोपण करें : राजेश भारद्वाज
वातावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए पौधारोपण करें : राजेश भारद्वाज

संवाद सूत्र, पट्टी : शहीद भगत सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ओर से चलाई जा रही हरियावल लहर तहत स्कूल के चेयरमैन राम इकबाल शर्मा की अगुआई में एमडी डा. राजेश भारद्वाज, कार्यकारिणी एमडी डा. मृदुला भारद्वाज, डायरेक्टर सत्यम भारद्वाज द्वारा प्रिगड़ी, नबीपुर, रत्तागुद्दा गांवों में जाकर विभिन्न जगहों पर फलदार, छायादार व औषधि गुणों वाले पौधे लगाए। इस मौके पर डा. राजेश भारद्वाज ने कहा कि वातावरण दिन ब दिन प्रदूषित होता जा रहा है, जिसको बचाने लिए हम सभी को पौधे लगाकर उनकी संभाल करनी चाहिए। डा. मृदुला भारद्वाज ने कहा कि हमारी संस्था पढ़ाई के साथ-साथ समाज सेवा के कार्यो में अपना योगदान डाल रही है। इसके तहत पिछले कई वर्षो से हरियावल लहर तहत विभिन्न गांवों में जाकर हजारों की संख्या में पौधे लगाए जा चुके है। उन्होंने कहा कि गांवों के लोगों को भी ऐसे कार्यो में बढ़चढ़कर सहयोग देना चाहिए, ताकि हम सब मिलजुल कर वातावरण को संभालकर रख सके। इस मौके नरिदर कौर, रुपिदर कौर, नछत्तर सिंह, सरकारी एलिमेंट्री स्कूल, प्रिगड़ी की मुख्य शिक्षका नवजोत कौर, सरकारी एलिमेंट्री स्कूल, रत्तागुद्दा की मुख्य शिक्षका मंजू, गुरदेव सिंह, दीपिका, प्रभजीत सिंह, कश्मीर कौर, मनजिदर सिंह, रजिदर सिंह, प्रिसपाल सिंह, पलविदर सिंह, रत्तागुद्दा के सरपंच निर्मल सिंह, चानण सिंह, सुरजीत सिंह, मेंबर अमरीक सिंह, अरूड़ सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी