ट्रैक्टर से गेहूं की बिजाई कर रहे युवक को धमकाया

गांव बनवालीपुर में ट्रैक्टर की मदद से खेतों में गेहूं की बिजाई कर रहे किसान को जान से मारने की धमकियां दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 05:50 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 05:50 PM (IST)
ट्रैक्टर से गेहूं की बिजाई कर रहे युवक को धमकाया
ट्रैक्टर से गेहूं की बिजाई कर रहे युवक को धमकाया

संसू, सरहाली कलां : गांव बनवालीपुर में ट्रैक्टर की मदद से खेतों में गेहूं की बिजाई कर रहे किसान को जान से मारने की धमकियां दी गई। आरोपितों ने खेतों में बिजाई गई फसल भी नष्ट कर दी। एएसआइ दिलबाग सिंह ने बताया कि गांव ढोटियां निवासी दलबीर कौर नामक बुजुर्ग महिला ने शिकायत देते बताया कि 24 कनाल, 11 मरले जमीन सिंहापुर रहते रणजीत सिंह से वर्ष 2016 में खरीदी थी। इस जमीन पर सांझे खाते के चलते हरपाल सिंह द्वारा हक जताया जाता था। वीरवार को दोपहर के समय दलबीर कौर का बेटा अर्जुन सिंह ट्रैक्टर की मदद से गेहूं की बिजाई कर रहा था। मौके पर हरपाल सिंह, अवतार सिंह, बलदेव सिंह, संदीप सिंह निवासी गांव बनवालीपुर, चरनजीत सिंह, बचित्र सिंह, साहिब सिंह, लखबीर कौर निवासी गांव भैल ढाए वाला पहुंचे और अर्जुन सिंह को जान से मारने की धमकियां दी। राइफल और पिस्टलों से लैस आरोपितों ने ट्रैक्टर के माध्यम से बिजाई गई फसल नष्ट कर दी। थाना सरहाली में आरोपितों के विरुद्ध शनिवार को केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी