पिस्तौल तानकर दी जान से मारने की धमकी

बोहड़ी चौक निवासी लवदीप सिंह ने पिस्तौल तानकर जान से मारने की धमकी देने और कपड़े फाड़ने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 05:34 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 05:34 PM (IST)
पिस्तौल तानकर दी जान से मारने की धमकी
पिस्तौल तानकर दी जान से मारने की धमकी

संस, तरनतारन : बोहड़ी चौक निवासी लवदीप सिंह ने पिस्तौल तानकर जान से मारने की धमकी देने और कपड़े फाड़ने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

लवदीप सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि वह हरबल सिटी कालोनी में बैठा था। इस दौरान वहां पर अमृतपाल सिंह निवासी मुरादपुरा अपने तीन अन्य साथियों के साथ आया। आरोपित ने हाथ में पिस्तौल पकड़ा हुआ था। लवदीप सिंह की छाती पर पिस्तौल तानकर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपित ने मारपीट करते हुई उसके कपड़े फाड़ दिए। एएसआइ गज्जण सिंह ने बताया कि कोठी की रजिस्टरी को लेकर चले आ रहे विवाद के कारण आरोपित ने उक्त वारदात को अंजाम दिया है। इस संबंध में पुलिस ने थाना सिटी में के केस दर्ज किया है। नशीली गोलियों समेत काबू

संसू, खालड़ा : गांव भैणी गुरमुख सिंह निवासी सुखदेव सिंह सुक्ख को एसआइ कुलवंत सिंह ने 108 नशीली गोलियों समेत काबू किया। आरोपित के खिलाफ थाना कच्चा-पक्का में एनडीपीएस एक्ट तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 50 ग्राम हेरोइन समेत दो काबू

संस, तरनतारन : हेरोइन बेचने वाले दो लोगों को काबू किया गया। उनके कब्जे से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

डीएसपी सुच्चा सिंह बल्ल ने बताया कि एएसआइ बलविदर सिंह ने गांव लहिया टी प्वाइंट के पास नाकाबंदी दौरान सुखविदर सिंह निवासी नौशहरा ढाला को काबू करके 10 ग्राम हेरोइन बरामद की। आरोपित खिलाफ थाना सराय अमानत खां में मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना सिटी की हदबंदी में आते गांव गोहलवड़ के पास नारकोटिक्स सैल के एएसआइ निर्मल सिंह ने स्माइलप्रीत सिंह निवासी आबादी अन्नगढ़ (अमृतसर) को 40 ग्राम हेरोइन समेत काबू किया। आरोपित को वीरवार को नामजद करके जांच की जा रही है। शराब तस्कर काबू

संस, तरनतारन : थाना सिटी की पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले दो लोगों को काबू किया। थाना सिटी के एएसआइ मनजिदर सिंह ने मोहल्ला गुरु का खूह निवासी पवनदीप सिंह को 6750 एमएल अवैध शराब समेत काबू किया। जबकि एएसआइ सुखबीर सिंह ने गांव बालेचक्क निवासी कर्म सिंह के घर में छापामारी की। जिस दौरान 6750 एमएल अवैध शराब बरामद हुई। दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट तहत केस दर्ज कर लिए गए है। मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज

संस, तरनतारन : मजीठा निवासी निशान सिंह का कोर्ट कांप्लेक्स से मोटरसाइकिल नंबर पीबी 06 एएम 4827 चोरी हो गया। एएसआइ विपिन कुमार ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी