गणतंत्र दिवस पर शहीदों के परिवारों, खिलाड़ियों व समाजसेवियों का होगा सम्मान

गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम श्री गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल की ग्राउंड में होगा। डीसी कुलवंत सिंह की ओर से ध्वज फहराने की रस्म अदा की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 10:00 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 10:00 PM (IST)
गणतंत्र दिवस पर शहीदों के परिवारों, खिलाड़ियों व समाजसेवियों का होगा सम्मान
गणतंत्र दिवस पर शहीदों के परिवारों, खिलाड़ियों व समाजसेवियों का होगा सम्मान

जासं, तरनतारन : गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम श्री गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल की ग्राउंड में होगा। डीसी कुलवंत सिंह की ओर से ध्वज फहराने की रस्म अदा की जाएगी। इस मौके पर विभिन्न सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी, खिलाड़ी व शहीदों के स्वजनों को सम्मानित किया जाएगा।

शहीद सैनिक मलकीत सिंह की पत्नी हरजिंदर कौर निवासी खडूर साहिब, शहीद नायब सूबेदार राजविंदर सिंह की पत्नी मनप्रीत कौर निवासी गोइंदवाल साहिब, शहीद सब इंस्पेक्टर इकबाल सिंह (सेना मेडल) की पत्नी राज दुलारी निवासी खेमकरण, शहीद कांस्टेबल सुक्खा सिंह की बेटी राजबीर कौर निवासी चोहला साहिब के अलावा फ्रीडम फाइटर नाजर सिंह मलिया, कैप्टन बिशन सिंह ब्रह्मपुरा, बली सिंह सभरा के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह जिला अटार्नी अमरपाल सिंह, सहायक जिला अटार्नी राणा गुरप्रीत सिंह, पुलिस विभाग की सब इंस्पेक्टर हरविंदर कौर, मेडिकल अफसर संदीप सिंह कालड़ा, डा. रमनदीप सिंह पड्डा, डा. मंदीप सिंह को बेहतर सेवाओं के बदले सम्मानित किया जाएगा।

इसी तरह प्रिंसिपल गुरदीप सिंह, लेक्चरर मोहन सिंह, धरमिंदर सिंह, पीटीआई अमनदीप सिंह, बागबानी विभाग के जूनियर सहायक जपजीत सिंह, जीओजी सुरिंदर सिंह, गुरनरविंदर सिंह, सतनाम सिंह, सुखविंदर सिंह, आइटीआइ कदगिल के नवजोत जोशी, जिला सिस्टम मैनेजर फर्द केंद्र रवि शर्मा, सहकारी सभा पट्टी के एआर धर्मबीर शर्मा, सहकारी सभा तरनतारन के इंस्पेक्टर प्रीतपाल सिंह, समर्पण सोसायटी के बलबीर सिंह मल्ली, समर्पण स्कूल की शिक्षिका किरनदीप कौर को सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह हाकी खिलाड़ी बलजीत कौर, गुरजीत कौर, रशनप्रीत कौर, राजविंदर कौर को भी सम्मानित किया जाएगा।

ट्राई साइकिल वितरित किए जाएंगे

राज सिंह निवासी गांव ठट्ठा, कर्म सिंह निवासी प्रिंगड़ी, गुरप्रीत कौर निवासी मुरादपुर, अंग्रेज सिंह निवासी माणोचाहल, रजिंदर पासवान निवासी कुष्ठ आश्रम को ट्राई साइकिल वितरित किए जाएंगे। सिमरन कौर झब्बाल रोड, किरनदीप कौर पट्टी, कांता रानी नूरदी अड्डा, प्रवीन कौर तरनतारन को ट्राई साइकिल वितरण किए जाएंगे। इनका होगा सम्मान डा. संदीप कालड़ा

आर्थो स्पेशलिस्ट डा. संदीप सिंह कालड़ा सिविल अस्पताल तरनतारन में तैनात हैं। उन्होंने लाकडाउन के बावजूद मरीजों की इमरजेंसी सर्जरी की जिम्मेदारी बिना किसी रुकावट निभाई। डा. रमनदीप पड्डा

सिविल अस्पताल में बतौर मेडिकल स्पेशलिस्ट तैनाती के दौरान डा. रमनदीप सिंह पड्डा ने कोरोना से संबंधित 600 मरीजों का इलाज किया। एचसीवी से संबंधित 1100 से अधिक मरीजों को सेवाएं दी। एडवोकेट राणा गुरप्रीत सिंह

शहर के जाने पहचान परिवार से संबंधित राणा गुरप्रीत सिंह ने वकील के तौर पर अपनी पहचान बनाई। सख्त मेहनत के चलते उन्होंने सहायक जिला अटार्नी की जिम्मेदारी भी बाखूबी निभाई। शिक्षिका किरनदीप कौर

जंडियाला रोड स्थित समर्पण स्पेशल स्कूल की शिक्षिका किरनदीप कौर की ओर से वर्षो से स्पेशल बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। इसी तरह स्पेशल बच्चों का स्कूल चलाने वाली समर्पण सोसायटी के उपाध्यक्ष बलबीर सिंह मल्ली भी सम्मानित होंगे।

chat bot
आपका साथी