तरनतारन में चोर और लुटेरा गिरोह सक्रिय, एक सप्ताह में 12 जगह वारदात, एक भी ट्रेस नहीं

गुरु नगरी में बाइक चोर लुटेरा गिरोह फिर से सक्रिय हो गाया है। रोजाना हो रही चोरी लूटपाट और छीनाझपटी की घटनाओं से लोगों में दहशत है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 06:17 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 06:17 PM (IST)
तरनतारन में चोर और लुटेरा गिरोह सक्रिय, एक सप्ताह में 12 जगह वारदात, एक भी ट्रेस नहीं
तरनतारन में चोर और लुटेरा गिरोह सक्रिय, एक सप्ताह में 12 जगह वारदात, एक भी ट्रेस नहीं

जागरण संवाददाता, तरनतारन : गुरु नगरी में बाइक चोर, लुटेरा गिरोह फिर से सक्रिय हो गाया है। रोजाना हो रही चोरी, लूटपाट और छीनाझपटी की घटनाओं से लोगों में दहशत है। पिछले करीब सात दिनों में शहर में 12 जगह लूट, वाहन चोरी की घटनाएं हो गई हैं। मगर अब तक पुलिस इन्हें ट्रेस नहीं कर पाई है। यही नहीं पिछले करीब चार माह से हुई वारदातों को करने वाले आरोपितों को पुलिस अब तक नहीं पकड़ पाई गै।

शहर के पॉश क्षेत्र खालसापुर रोड पर बुधवार की रात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाऊ तरसेम कुमार शर्मा के बेटे संजीव कुमार मोनू की सप्लेंडर बाइक घर के बाहर से चोरी हो गई। घटना घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। फुटेज के अनुसार चोर बाइक पर आए। पीछे बैठे युवक ने संजीव की बाइक को चाबी लगाई और फरार हो गए। मोनू ने बाइक चोरी की लिखित शिकायत थाना सिटी में दर्ज करवा दी है। इसी प्रकार मोहल्ला रोडूपुरा की गली आत्मा सिंह वाली निवासी अश्विनी मदान (महामंत्री विश्व हिदू परिषद) की भी बुधवार को चोर एक्टिवा घर के बाहर से ले गए। अश्विनी की शिकायत पर पुलिस ने थाना सिटी में मामला दर्ज कर लिया, लेकिन चोरों का अभी तक सुराग नहीं लग पाया। शहर के बोहड़ी चौक में वीरवार को दो महिलाओं से पर्स और मोबाइल झपटने की वारदातें हुई। पीड़िताएं इतनी डर गई कि थाने में शिकायत दर्ज करवाने नहीं पहुंची। मौके पर मौजूद लोगों ने उनको आश्वासन देकर घर भेजा। एसएसपी के आवास के पास शोरूम में वीरवार को हुई लूट

वीरवार को एसएसपी की रिहायश से 50 गज दूर स्थित एक शोरूम में दाखिल हुए दो लुटेरों ने हथियारों के बल पर 20 हजार रुपये और मोबाइल फोन छीन लिया। थाना सिटी प्रभारी इंस्पेक्टर जसवंत सिंह भट्टी पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंचे और शोरूम मालिक के बयान दर्ज किए। शहर में तीन बैंकों के बाहर से कई लोगों के वाहन हुए चोरी

10 सितंबर से लेकर 16 सितंबर तक शहर के बैंक आफ बडौ़दा, स्टेट बैंक आफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक के बाहर से करीब आठ दोपहिया वाहन चोरी होने की खबर है। वाहन चोरी की शिकायतें थाना सिटी पुलिस के पास दर्ज करवाई गई हैं। शिकायतें दर्ज करवाने वाले गुरनाम सिंह, कुलजीत सिंह और दलजीत सिंह बताते हैं कि पुलिस केवल शीघ्र चोरों का सुराग लगाने का आश्वासन दे रही है। पुलिस की ढीली कार्यगुजारी आ रही सामने : साहिल

शिवसेना बाल ठाकरे के पंजाब उप संगठन मंत्री बीएस साहिल ने शहर में चोरी, लूटपाट की बढ़ रही घटनाओं पर चिता जाहिर करते कहा कि वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों का कोई सुराग न लगना, पुलिस की ढीली कारगुजारी का परिणाम है। एसएसपी तरनतारन को इस गंभीर मसले में दखल देते हुए अधिकारियों को जहां हिदायतें करनी चाहिए, वहीं लोगों को उनकी सुरक्षा का पक्का भरोसा भी दिलाया जाना चाहिए। शहर में पुलिस गश्त बढ़ाने की जरूरत है, तभी अपराधियों पर अंकुश लग सकता है। जल्द पकड़े जाएंगे आरोपित : एसएसपी घुम्मण

एसएसपी उपिदरजीत सिंह घुम्मण कहते हैं कि अपराधियों से पूरी सख्ती से निपटा जा रहा है। फिर भी कहीं कोई वारदात होती है तो उसको गंभीरता से लेते हुए आरोपितों को जल्द काबू कर लिया जाता है। एसएसपी कहते हैं कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपितों का सुराग लगाने के लिए डीएसपी (सिटी) सुच्चा सिंह बल्ल को आदेश दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों का जल्द काबू कर लिया जाएगा। डीएसपी और एसएचओ सिटी को हिदायत दी गई है कि शिकायतों का तुरंत निपटारा किया जाए। पीसीआर की टीमें 24 घंटे गश्त कर रही है।

chat bot
आपका साथी