झोपड़ी से 1.21 लाख की नकदी व एक किलो चांदी चोरी

गांव सैलपुर में उत्तर प्रदेश के रहने वाले नसीरूदीन की झोपड़ी से कुछ लोग नकदी चांदी व अन्य सामान चोरी करके ले गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 12:17 AM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 12:17 AM (IST)
झोपड़ी से 1.21 लाख की नकदी व एक किलो चांदी चोरी
झोपड़ी से 1.21 लाख की नकदी व एक किलो चांदी चोरी

संसू, पट्टी : गांव सैलपुर में उत्तर प्रदेश के रहने वाले नसीरूदीन की झोपड़ी से कुछ लोग नकदी, चांदी व अन्य सामान चोरी करके ले गए। उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर के गांव खुलागंज निवासी नसीरूदीन ने बताया कि वह थाना पट्टी के गांव सैलपुर में लंबे समय से झोंपड़ी बनाकर रहता है। उसने आढ़ती कुलबीर सिंह लाली से दस किले जमीन लेकर सब्जी की काश्त की है और सब्जी का कारोबार करता है। रविवार की रात को सात लोग झुग्गी में दाखिल हुए और झुग्गी में बनाए गए बक्सों से 1.21 लाख की नकदी, एक किलो चांदी, एक मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर दिया। एएसआइ गुरमेज सिंह ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात लोगों विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। घर में चोरी करने वाले चार आरोपितों की हुई पहचान : गांव उबोके निवासी सतिदरपाल सिंह के घर में दाखिल होकर एलईडी, वाशिग मशीन, इनवर्टर, बेटरा, दो पंखे, दो मोबाइल, एक प्रेस और बर्तन चोरी कर लिए गए। सतिदरपाल सिंह ने बताया कि वे पंजाब रोडवेज लुधियाना डिपो में बतौर चालक तैनात है। गांव उबोके से उसने अपनी रिहायश बदलकर बसंत एवेन्यू तरनतारन में की है। गांव वाले मकान पर ताला लगाया गया है। सोमवार की रात कुछ लोगों ने घर में दाखिल होकर एक एलईडी, एक वाशिग मशीन, इन्वर्टर, बेटरा, दो पंखे, दो मोबाइल, प्रेस व रसोई से बर्तन चोरी कर लिए। एएसआइ इंद्रजीत सिंह ने बताया कि सतिदरपाल सिंह के बयानों पर मामले की जांच की गई, जिस पर पता चला कि जगजीत सिंह जग्गा, गुरप्रीत सिंह गोपी, मनजीत सिंह बाबा, विक्रमजीत सिंह विक्की निवासी गांव उबोके ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इन सभी को नामजद करके आगे की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी