विधायक अग्निहोत्री ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

दो किलोवाट तक के घरेलू बिजली कनेक्शनों के बिलों की बकाया राशि माफ करने के लिए गांव कोटली में कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 04:46 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 04:46 PM (IST)
विधायक अग्निहोत्री ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
विधायक अग्निहोत्री ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

जासं, तरनतारन : दो किलोवाट तक के घरेलू बिजली कनेक्शनों के बिलों की बकाया राशि माफ करने के लिए गांव कोटली में कैंप लगाया गया। इस मौके पर विधायक डा. धर्मबीर अग्निहोत्री ने कहा कि बिजली बिलों की बकाया राशि माफ करवाने लिए लोगों को सरकारी दफ्तरों में चक्कर न लगाने पड़े, इसलिए एक ही जगह पर कैंप लगाए जा रहे हैं। इन कैंपों का लोगों को बगैर भेदभाव लाभ दिलाया जा रहा है। विधायक डा. धर्मबीर अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने हर वर्ग के लोगों को लाभ दिलाने के लिए पहलकदमी की है। इससे लोग पूरी तरह से खुश हैं। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस सचिव गुरमिदर सिंह रटौल, संदीप कुमार सोनू दोदे, सरपंच गुरदयाल सिंह हवेलियां, निर्मल सिंह कोटली, बख्तावर सिंह, मेला सिंह, गज्जण सिंह, दर्शन सिंह, लाभ सिंह, चन्नण सिंह ने विधायक डा. धर्मबीर अग्निहोत्री को सम्मानित किया। इस मौके ग्रामीणों की मुश्किलें भी सुनी गई। शिकायतों का मौके पर निपटारा करने लिए कृषि विभाग, राजस्व विभाग, पावरकाम, पंचायत विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए गए।

chat bot
आपका साथी