आप नेताओं ने अनाज मंडी का दौरा कर उठाए प्रशासन के प्रबंधों पर सवाल

आम आदमी पार्टी की लीडरशिप ने अनाज मंडी का दौरा करते हुए कहा कि बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि भले ही कुदरती तौर पर हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 07:04 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 11:05 AM (IST)
आप नेताओं ने अनाज मंडी का दौरा कर उठाए प्रशासन के प्रबंधों पर सवाल
आप नेताओं ने अनाज मंडी का दौरा कर उठाए प्रशासन के प्रबंधों पर सवाल

जासं, तरनतारन: आम आदमी पार्टी (आप) की लीडरशिप ने अनाज मंडी का दौरा करते हुए कहा कि बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि भले ही कुदरती तौर पर हुई है। परंतु धान के सीजन के दौरान सारे प्रबंध मुकम्मल करना प्रशासन की जिम्मेदारी थी। प्रशासन ने लापरवाही बरतते हुए जिम्मेदारी नहीं निभाई। इस कारण किसानों का धान मंडियों में बर्बाद हो गया है। अब किसानों की बर्बादी पर कांग्रेस सरकार को राजनीति नहीं करनी चाहिए, बल्कि प्रभावित किसानों को तुरंत मुआवजा दिया जाए।

पार्टी के जिला अध्यक्ष गुरविदर सिंह बहिड़वाल, कश्मीर सिंह सोहल, गुरदेव सिंह संधू, गुरसेवक सिंह औलख, हरप्रीत सिंह धुन्ना की अगुआई में आप नेताओं ने अनाज मंडी का दौरा करते हुए कहा कि धान के सीजन के दौरान प्रशासन ने बारदाना, लिफ्टिंग, तरपालों व साफ-सफाई के प्रबंध नहीं किए। लिफ्टिंग का ठेका उन लोगों को दिया गया जिनके पास ट्रांसपोर्ट का प्रबंध कम है। बरसात से बचाव के लिए मंडियों में तिरपालों का प्रबंध भी नहीं किया गया। बारदाने की कमी इसलिए रखी गई कि लिफ्टिंग के मामले में शोर न पड़े। गुरविदर ने कहा कि बेमौसमी बारिश व ओलावृष्टि के कारण अनाज मंडियों में धान के लगे ढेर बर्बाद हो गए है। परंतु अभी तक सरकार द्वारा मुआवजा देने के प्रबंध नहीं किए गए। हरप्रीत सिंह धुन्ना ने कहा कि कांग्रेस सरकार गैर जिम्मेदार साबित हुई, जिसका सबसे अधिक नुकसान किसान-मजदूर वर्ग को हुआ है।

chat bot
आपका साथी