चौपहरा जप-तप समागम में उमड़ी संगत

गुरुद्वारा शहीद भाई तारू सिंह जी में चौपहरा जप-तप समागम लोकल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेट द्वारा करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 07:04 AM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 07:04 AM (IST)
चौपहरा जप-तप समागम में उमड़ी संगत
चौपहरा जप-तप समागम में उमड़ी संगत

संसू, भिखीविड : गांव पूहला में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश दिवस को समर्पित गुरुद्वारा शहीद भाई तारू सिंह जी में चौपहरा जप-तप समागम लोकल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व ग्रामीणों द्वारा श्रद्धापूर्वक करवाया गया। समागम दौरान श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ के भोग डाले गए। इस मौके भाई सुखविदर सिंह के रागी जत्थे व उनके साथियों द्वारा गुरबाणी कीर्तन किया गया।

बीबी कौलां जी भलाई केंद्र ट्रस्ट के मुखी भाई गुरइकबाल सिंह द्वारा कथा विचार सुनाते शहीद भाई तारू सिंह जी के जीवन व उनकी कुर्बानी पर रोशनी डालते युवाओं को अमृत छकने लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को गुरुओं द्वारा दिखाए गए सच्चे मार्ग पर चलते मानवता के कल्याण लिए कार्य करना चाहिए। इस मौके हरमिदर सिंह, रसीवर जसपाल सिंह, जगीर सिंह, सुखदीप सिंह सोहल, गुरकृपाल सिंह, अमनदीप सिंह, अमृतपाल सिंह, गुरदीप सिंह लाला, नंबरदार बलजीत सिंह भिखीविड, जत्थेदार प्यारा सिंह, दरबारा सिंह, पाल सिंह, सरपंच सुखवंत सिंह समेत बड़ी संख्या में संगत ने चौपहरा जप-तप समागम में हाजरी भरी। अड्डा झब्बाल में दुकानदारों ने लगाया लंगर

अस्सू माह की संक्रांति मौके अड्डा झब्बाल में दुकानदारों द्वारा लंगर लगाया गया। इस मौके सुखविदर सिंह, मेजर सिंह कसेल, हरजिदर सिंह लाला, मुंशी साहिब सिंह, परमजीत सिंह पम्मा, गोरा सिंह, अंग्रेज सिंह, मिटू कसेल, विजय कुमार, रामेश कुमार ने सेवा की। बच्चों ने कविताओं से बताया हिदी का महत्व

सरकारी हाई स्कूल, शहाबपुर डियाल में हिदी दिवस स्कूल स्टाफ द्वारा उत्साह से मनाया गया। इस मौके विद्यार्थियों ने गीतों, कविताओं व विभिन्न तरह के नाटक पेश कर हिदी का महत्व बताया।

शिक्षक दिलबाग सिंह ने हिदी दिवस के महत्व व हिदी भाषा की महानता बारे विद्यार्थियों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। मुख्य अध्यापक जसविदर सिंह ने सभी अध्यापकों व विद्यार्थियों को इतना बढि़या कार्यक्रम करने पर बधाई दी और हौसला अफजाई भी की। सभी कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके संदीप कौर, अवतार सिंह, जगतार सिंह, सुखविदर कौर, हरजोत कौर, अंजली, मीनू मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी