टायर फटने से टैंपो पलटा, चालक सहित 29 घायल

पट्टी के रिजोर्ट में आयोजित विवाह समागम के लिए लेबर लेकर जा रहा टैंपो अचानक टायर फटने से पलट गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:36 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:36 PM (IST)
टायर फटने से टैंपो पलटा, चालक सहित 29 घायल
टायर फटने से टैंपो पलटा, चालक सहित 29 घायल

जागरण संवाददाता, तरनतारन : पट्टी के रिजोर्ट में आयोजित विवाह समागम के लिए लेबर लेकर जा रहा टैंपो अचानक टायर फटने से पलट गया। इस हादसे में 28 मजदूर व टैंपो चालक घायल हो गए। इन घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। पांच घायलों को बाद में अमृतसर रेफर कर दिया गया जबकि बाकी को छुट्टी दे गई।

जम्मू की तहसील सांबा के गांव अबताल से संबंधित 28 मजदूर अमृतसर में रहते है। ये सभी मजदूर विवाह समागम में वेटर का काम करते है। शनिवार को पट्टी के रिजोर्ट में विवाह समागम में काम करने के लिए ये लोग टैंपो पर जा रहे थे। तरनतारन पट्टी रोड पर स्थित गांव सरहाली के समीप टायर फटने से उक्त टैंपो अचानक पलट गया। टैंपो पर सवार 28 मजदूर और चालक घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने घायलों को टैंपो से निकाला और पुलिस को सूचित किया। पुलिस चौकी नौशहरा पन्नुआं में भी सूचना दी गई, परंतु पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इलाके के लोगों ने गाड़ियों की मदद से सभी घायलों को तरनतारन के अस्पताल में दाखिल करवा दिया। इमरजेंसी वार्ड में तैनात डा. अनुपम सिंह, फार्मासिस्ट नवदीप सिंह ने बताया कि पांच घायलों को अमृतसर रेफर कर दिया गया है। बाकी को छुट्टी दे दी गई है। घायलों में इकबाल अली (21), फैजल अली (21), मुतासिर (24), मोहम्मद आजम (20), इशान हुसैन (18), एशान (30), इरफान (24), विजय राम (34), आरिफ अहमद (22), जुमेर अली (20), मुमताज गाजी (20), फुरतोज गाजी (21), इरफान अहमद खां (24), अहमद वार (25), अबीद अली (20), इशाक अली (21), हदैत अली (30), मोहम्मद हकीब (17), तनसीब अहमद (17), आदिल अली (20), आरिफ अफराक (22), तारिक अहमद (20), नदीर अली (17), नदीन (17), अमीर अली (21), रजवान (18), वसीद अहमद भट्ट (18), साहिल अमरान (17) व टैंपो चालक प्रकाश सिंह (58) शामिल है। डीएसपी पट्टी कुलजिदर सिंह कहते है कि टैंपो में सवार सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने पुलिस कार्रवाई करवाने से मना कर दिया है।

chat bot
आपका साथी