नई शिक्षा नीति पर विभिन्न स्कूलों ने की बैठक

ममता निकेतन कान्वेंट स्कूल में विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास में अध्यापकों की कार्यगुजारी व नई शिक्षा नीति 2021-22 को अपनाने के विषय को मुख्य रखते हुए बैठक का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 07:19 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 07:19 PM (IST)
नई शिक्षा नीति पर विभिन्न स्कूलों ने की बैठक
नई शिक्षा नीति पर विभिन्न स्कूलों ने की बैठक

संस, तरनतारन : ममता निकेतन कान्वेंट स्कूल में विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास में अध्यापकों की कार्यगुजारी व नई शिक्षा नीति 2021-22 को अपनाने के विषय को मुख्य रखते हुए बैठक का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न सीबीएसई स्कूलों के प्रिसिपलों ने भाग लिया। इस बैठक में माता गुजरी कान्वेंट स्कूल सरहाली कलां, श्री गुरु नानक देव पब्लिक स्कूल भिखीविड, अमरपुरी पब्लिक स्कूल गोइंदवाल साहिब, संत कबीर कान्वेंट डे बोर्डिंग स्कूल वल्टोहा, गुरु नानक देव अकादमी नूरदी, केडी इंटरनेशनल स्कूल, महाराजा रणजीत सिंह पब्लिक स्कूल, शहीद बाबा दीप सिंह पब्लिक स्कूल पहुविड, एमएसएम कान्वेंट स्कूल, एपीके एफ पब्लिक स्कूल, गुरु अमरदास आदर्श इंस्टीट्यूट, एसजी हरगोबिद साहिब पब्लिक स्कूल जामाराय के प्रिसिपलों ने शिरकत की। स्कूल के प्रिसिपल गुरचरन कौर कंबोज की अगुआई में हुई इस बैठक में नई शिक्षा नीति 2021-22 का विद्यार्थियों पर इसके प्रभाव बारे चर्चा की गई। इसके साथ ही अध्यापक की प्रतिष्ठा को मुख्य रखते हुए उनके मान-सम्मान में वृद्धि करने व उनमें विद्यार्थियों के बहुपक्षीय विकास की भावना विकसित करने के विषय पर चर्चा की गई।

chat bot
आपका साथी