पहलवान हरविंदर सिंह ने पुणे में जीता सिल्वर मेडल

तरनतारन : महाराष्ट्र के शहर पूने में हाल ही में संपन्न हुई राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है। इस जीत पर पहलवान के परिवार को बधाई मिल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 01:10 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 01:10 AM (IST)
पहलवान हरविंदर सिंह ने पुणे में जीता सिल्वर मेडल
पहलवान हरविंदर सिंह ने पुणे में जीता सिल्वर मेडल

जागरण संवाददाता, तरनतारन : महाराष्ट्र के शहर पूने में हाल ही में संपन्न हुई राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है। इस जीत पर पहलवान के परिवार को बधाई मिल रही है।

हरविंदर सिंह पुत्र तीर्थ सिंह निवासी तरनतारन फौज में तैनात है। पूने में फ्री स्टाइल राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप ने सिल्वर मेडल जीतकर पंजाब का नाम रोशन किया। इस जीत पर हरविंदर सिंह पुत्र तीर्थ सिंह, माता हरजीत कौर, भाई चमकौर सिंह, रजिंदर सिंह को नामवर पहलवान रणजीत सिंह चीमा, यादविंदर सिंह यादू, पार्षद सरबजीत सिंह लाली, सरब¨रदर सिंह भरोवाल, नवरूप सिंह संधावालिया, दीपक कैरों, बलजीत सिंह, गिल सूरज शर्मा ने बधाई दी। पहलवान रणजीत सिंह चीमा ने बताया कि सिल्वर मेडल जीतकर गुरु नगरी का नाम रोशन करने वाले हरविंदर सिंह को तरनतारन पहुंचने पर विशेष सम्मान दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी