खडूर साहिब से प्रत्याशी के लिए कांग्रेस हाइकमान ने विधायकों से मांगी राय

तरनतारन : माझा, मालवा व दोआबा पर आधारित लोक सभा हलका खडूर साहिब के कांग्रेसी प्रत्याशी कौन होना चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 01:41 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 01:41 AM (IST)
खडूर साहिब से प्रत्याशी के लिए कांग्रेस हाइकमान ने विधायकों से मांगी राय
खडूर साहिब से प्रत्याशी के लिए कांग्रेस हाइकमान ने विधायकों से मांगी राय

धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन : माझा, मालवा व दोआबा पर आधारित लोक सभा हलका खडूर साहिब के कांग्रेसी प्रत्याशी कौन होना चाहिए। इसके लिए कांग्रेस हाई कमांड ने हलकों के विधायकों की राय जानी। जिसके बाद लोक सभा चुनाव बाबत सरगर्मी और तेज हो गई।

लोक सभा के चुनावों में 2014 में शिअद की ओर से रंजीत सिंह ब्रह्मपुरा ने एक लाख से अधिक मतों के अंतर से यह सीट जीती थी। इसके हलके में तरनतारन जिले की 4 विस सीटें तरनतारन, पट्टी, खेमकरण, खडूर साहिब, अमृतसर हलके की दो सीटें बाबा बकाला, जंडियाला गुरु (दोनो रिर्जव), कपूरथला जिले की सीट कपूरथला व सुलतानपुर लोधी के अलावा फिरोजपुर जिले की विस सीट जीरा आती है। मौजूदा समय में इन सभी सीटों पर कांग्रेस के विधायक हैं। कांग्रेस हाई कमांड द्वारा इस बार टिकट के लिए फार्मूला बदला गया है। नए फार्मूले के मुताबिक लोक सभा हलकों का खडूर साहिब प्रत्याशी लिए पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़, प्रभारी आशा कुमारी के आधारित टीम ने विभिन्न विधायकों की राय ली। प्रत्येक विधायक को तीन तीन पर्चियां मुहैया करवाई गई। इन पर्चियों पर प्रत्याशी के चयन लिए तीन तीन नाम मांगे गए। गौर है कि खडूर साहिब हलके की टिकट लिए पूर्व मंत्री गुरचेत सिंह भुल्लर, इंद्रजीत सिंह जीरा, विधायक कुलबीर सिंह जीरा, पूर्व विधायक जसबीर सिंह डिंपा, पूर्व ,सीपीएस मनजिंदर सिंह बहिला, पंजाब कांग्रेस सचिव मनिंदरपाल सिंह पलासौर, तेजप्रीत सिंह पीटर, स्वर्ण सिंह धुन, किरनबीर सिंह मिट्ठा माड़ीमेघा, हरप्रीत सिंह संधू, अवतार सिंह तनेजा दावेदारों में आते हैं। विधायक डॉ. धर्मबीर अग्निहोत्री, हरमिंदर सिंह गिल, नवतेज सिंह चीमां ने बताया कि कांग्रेस हाई कमांड द्वारा नए फार्मूले के तहत पंजाब कांग्रेस भवन में विधायकों द्वारा संभावित प्रत्याशियों के नाम पर अपनी अपनी राय दी गई है। उन्होंने कहा कि सिख वोटो पर आधारित इस हलके की समस्याओं और मुद्दों पर भी विधायकों ने पार्टी हाई कमांड के सामने अपनी राय रखी है।

chat bot
आपका साथी