यूथ फेस्टिवल में माता गंगा ग‌र्ल्स कालेज की छात्राओं का रहा दबदबा

गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के यूथ भलाई विभाग द्वारा तीन दिवसीय यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 11:45 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 11:45 PM (IST)
यूथ फेस्टिवल में माता गंगा ग‌र्ल्स कालेज की छात्राओं का रहा दबदबा
यूथ फेस्टिवल में माता गंगा ग‌र्ल्स कालेज की छात्राओं का रहा दबदबा

संस, तरनतारन : गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के यूथ भलाई विभाग द्वारा तीन दिवसीय यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इस फेस्टिवल में माता गंगा ग‌र्ल्स कालेज की छात्राओं ने भाग लेते हुए अच्छा प्रदर्शन किया।

प्रिसिपल प्रो. इंदू बाला ने बताया कि इस कालेज के संगीत विभाग व फैशन डिजाइनिग विभाग द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया। इसी तरह छात्राओं ने कविश्री, फुलकारी, रंगोली, कोलाज, मेहंदी, पेंटिग, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं में भाग लिया। फेस्टिवल दौरान माता गंगा ग‌र्ल्स कालेज की छात्राओं ने फुलकारी में दूसरा स्थान, रंगोली, मेहंदी व कविश्री में तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्राओं की अच्छी कार्यगुजारी व अच्छे प्रदर्शन लिए यूथ फेस्टिवल की इंचार्ज प्रो. अमरदीप कौर, हरप्रीत कौर, रमनजीत कौर ने बधाई दी। प्रिसिपल प्रो. इंदू बाला ने इन छात्राओं को सम्मानित करते कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ यूथ फेस्टिवल के कार्यक्रम मौके किया गया प्रदर्शन प्रशंसनीय है। खालसा कालेज ने ओवरआल चैंपियन ट्राफी पर जमाया कब्जा

वहीं चोहला साहिब में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की ओर से चलाए जा रहे श्री गुरु अर्जुन देव खालसा कालेज के विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में आयोजित यूथ फेस्टिवल में भाग लेते ओवरआल चैंपियन ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। कालेज के प्रिसिपल डा. कुलविदर सिंह ने ट्राफी जीतने वाले छात्राओं को सम्मानित किया।

प्रिसिपल कुलविदर सिंह ने बताया कि शब्द गायन में पहला, कविश्री गायन में पहला, ग्रुप शब्द में दूसरा, क्लासिकल तबला में तीसरा, स्किट मुकाबले में पहला, गीत गजल मुकाबले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि पहरावा प्रदर्शन व एलोकेशन में तीसरा स्थान प्राप्त किया। एसजीपीसी अध्यक्ष जगीर कौर, पूर्व महासचिव गुरबचन सिंह करमूवाला ने भी कालेज को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी