शिअद महिला विग की जिला महासचिव के घर एसटीएफ की रेड, एक किलो हेरोइन बरामद

शिरोमणि अकाली दल की महिला विग की जिला महासचिव जसविदर कौर जस्सी की कोठी पर एसटीएफ ने मंगलवार को छापामारी की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 04:00 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 04:00 AM (IST)
शिअद महिला विग की जिला महासचिव के घर एसटीएफ की रेड, एक किलो हेरोइन बरामद
शिअद महिला विग की जिला महासचिव के घर एसटीएफ की रेड, एक किलो हेरोइन बरामद

धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन: शिरोमणि अकाली दल की महिला विग की जिला महासचिव जसविदर कौर जस्सी की कोठी पर एसटीएफ ने मंगलवार को छापामारी की। यह कार्रवाई सुबह 11 बजे शुरू हुई, जो रात नौ बजे तक जारी रही। वहां से एक किलो 10 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इसके बाद उसे टीम गिरफ्तार करके संगरूर ले गई। छापामारी टीम में चंडीगढ़, जालंधर और संगरूर से संबंधित पुलिस अधिकारी शामिल थे।

विधानसभा हलका पट्टी के गांव चंबल निवासी जसविदर कौर जस्सी की आलीशान कोठी में सुबह एसटीएफ ने दस्तक दी। टीम की अगुआई डीएसपी रैंक के दो अधिकारियों ने करते हुए पूरे घर को खंगाला। टीम के साथ एक गाड़ी में गुरमीत सिंह मीता निवासी गांव भैल नामक तस्कर भी था। तस्कर मीता के सामने जसविदर कौर जस्सी से बकायदा पूछताछ की गई। सूत्रों की मानें तो तस्कर मीता ने बताया कि कुछ दिन पहले ही वह जसविदर कौर जस्सी से हेरोइन की खेप लेकर गया था। एसटीएफ की टीम ने छापामारी के दौरान स्थानीय पुलिस को न तो आने की जानकारी दी और न ही कोठी मे किसी को आने दिया। बेड से लेकर किचन व मेकअप के सामान तक को खंगाला

गौर हो कि जसविदर कौर जस्सी के खिलाफ मानसा जिले में जाली करंसी व एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज हैं। एसटीएफ के हाथ क्या लगा, अभी तक अधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं मिल पाई। सूत्रों की मानें तो एसटीएफ ने जांच करते हुए बेड से लेकर किचन व मेकअप के सामान को भी खंगाला। जस्सी की बेटी पंजाब पुलिस में कांस्टेबल

शिअद महिला विग जिला महासचिव जसविदर कौर जस्सी की बेटी पंजाब पुलिस में कांस्टेबल है। उसकी ड्यूटी जिले के थाना चोहला साहिब में है। बताया जाता है कि एसटीएफ की टीम ने जब कोठी में छापामारी की तो जसविदर कौर जस्सी के साथ उसकी बेटी व छोटा बेटा भी साथ थे। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर परमजीत सिंह ने बताया कि इस रेड बाबत उन्हें कोई जानकारी नहीं। हालांकि गांव चंबल के सरपंच संतोख सिंह ने बताया कि एसटीएफ की टीम के गांव आने बाबत पता चला था। सुबह 11 बजे के करीब जसविदर कौर जस्सी की कोठी पहुंचा तो एसटीएफ ने उसे भी पांच घंटे तक बाहर नहीं आने दिया। एसपी और शिअद महिला विंग की जिला अध्यक्ष बोले, नहीं है रेड जानकारी

एसपी (नारकोटिक्स) जगजीत सिंह वालिया ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है। फिलहाल जसविदर कौर जस्सी के खिलाफ दर्ज मामलों का रिकार्ड खंगाला जा रहा है। वहीं शिअद महिला विग जिला अध्यक्ष रुपिदर कौर ब्रह्मंपुरा का कहना है कि जसविदर कौर जस्सी के घर में एसटीएफ ने क्यों दस्तक दी। इस बाबत उन्हें कोई जानकारी नहीं।

chat bot
आपका साथी