एसएसपी ने की सिक्की से मुलाकात, विदायक ने नशा बेचने वालों पर कार्रवाई करने को कहा

नवनियुक्त एसएसपी हरविदर सिंह विर्क ने गांव रैशियाना में विधायक रमनजीत सिंह सिक्की से मुलाकात की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 12:03 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 12:03 AM (IST)
एसएसपी ने की सिक्की से मुलाकात, विदायक ने नशा बेचने वालों पर कार्रवाई करने को कहा
एसएसपी ने की सिक्की से मुलाकात, विदायक ने नशा बेचने वालों पर कार्रवाई करने को कहा

संवाद सूत्र, खडूर साहिब : नवनियुक्त एसएसपी हरविदर सिंह विर्क ने गांव रैशियाना में विधायक रमनजीत सिंह सिक्की से मुलाकात की। विधायक ने विर्क को एसएसपी बनने पर बधाई देते कहा कि राज्य सरकार नशे के खात्मे के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसमें अब पुलिस की भूमिका काफी अहम समझी जाएगी। विधायक सिक्की ने कहा कि नशा बेचने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाए। गुंडागर्दी, चोरी, लूटपाट करने वाले लोगों का आम वर्ग में खौफ नहीं होना चाहिए। कांग्रेसी वर्करों को पुलिस थाने में सम्मान दिया जाए। इस मौके एसएसपी हरविदर सिंह विर्क ने कहा कि नशे खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को ओर बेहतर ढंग से चलाया जाएगा। इसके लिए ग्रामीण स्तर पर बैठकों का सिलसिला भी जल्द शुरू होगा। इस मौके पर सिकंदर सिंह वराणा, जसकीरत सिंह जस्स लालपुरा मौजूद थे। नशे से दूर रहने के लिए किया प्रेरित

वहीं नशा विरोधी समाज निर्माण संस्था के चेयरमैन बालकिशन शर्मा की ओर से बटाला रोड में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शर्मा ने कहा कि धार्मिक समारोह के साथ ही हम युवा पीढ़ी को धर्म के मार्ग पर जोड़ सकते हैं। युवा पीढ़ी धर्म के मार्ग पर चलकर नशे से दूर रह सकती है। समाज में नशा दूर हो जाए तो स्वच्छ समाज की स्थापना पैदा होगी। इस अवसर पर विष्णु प्रसाद शर्मा, राहुल शर्मा, रमित शर्मा, हितेश शर्मा, अर्जुन कुमार शर्मा, राजकुमार, मधुबाला शर्मा, रितु मोनिका शर्मा, सरिता शर्मा आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी