एसएसपी ने बहाने बनाने वालों की क्लास ली, माफीनामा लिखवाकर छोड़ा

शाम छह से सुबह पांच बजे तक जिले में क‌र्फ्यू लागू है परंतु सड़कों पर घूमने वालों की खबर लेने के लिए एसएसपी ध्रुमन एच निबाले ने सिविल अस्पताल के समीप नाका लगाकर क्लास लगाई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 06:00 AM (IST)
एसएसपी ने बहाने बनाने वालों की क्लास ली, माफीनामा लिखवाकर छोड़ा
एसएसपी ने बहाने बनाने वालों की क्लास ली, माफीनामा लिखवाकर छोड़ा

धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन: शाम छह से सुबह पांच बजे तक जिले में क‌र्फ्यू लागू है, परंतु सड़कों पर घूमने वालों की खबर लेने के लिए एसएसपी ध्रुमन एच निबाले ने सिविल अस्पताल के समीप नाका लगाकर क्लास लगाई। मौके पर राहगीरों को रोककर उनके विरुद्ध मुकदमें दर्ज करके एक दर्जन वाहन कब्जे में लिए गए जबकि कई दुकानदारों के विरुद्ध भी मुकदमे दर्ज कर नियमों का पाठ पढ़ाया।

एसएसपी निबाले ने शहर का दौरा करते हुए रोही पुल के समीप घूम रहे लोगों को देखकर खुद नाकाबंदी कर ली। इस दौरान वहां पर डीएसपी (सिटी) सुच्चा सिंह बल्ल, थाना सिटी प्रभारी इंस्पेक्टर गुरचरण सिंह, भी पहुंच गए। तब मौके पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, बिजली बोर्ड, सेहत विभाग से संबंधित अमले को रोककर कागजातों की जांच करते हुए उन्हें क‌र्फ्यू के पालन का पाठ पढ़ाया। इसके अलावा बेवजह सड़कों पर घूमने वालों की भी शामत आई। दीप एवेन्यू निवासी गौतम कुमार, गांव सखीरा निवासी गुरिदर सिंह, हरजिदर सिंह, मोहल्ला गुरु का खूह निवासी हीरा सिंह, मोहल्ला जस्से वाला निवासी अर्शदीप सिंह, गांव अलादीनपुर निवासी हरमनबीर सिंह, गांव पलासौर निवासी धीरा सिंह को रोककर उनके विरुद्ध केस दर्ज करने का आदेश दिया। एएसआइ बलविदर सिंह ने यह केस दर्ज किए। हालांकि इन सभी लोगों को बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। एसएसपी निबाले ने मौके पर आठ वाहन भी कब्जे में लिए। पूर्व शिक्षक बोले, सीमेट लेने निकला था

बाइक सवार 62 वर्षीय पूर्व शिक्षक क‌र्फ्यू में स्कूटर पर जा रहे ते। एसएसपी ने रोका तो बोले घर में निर्माण का कार्य चल रहा है। सीमेंट लाना जरूरी था। तल्खी में आए एसएसपी ने जवाब दिया कि ऐसे निर्माण कितने जरूरी है, यदि आप घर में बैठकर प्रशासन का साथ दें तो सभी का भला हो। पूर्व शिक्षक ने दोबारा उल्लंघन न करने पर माफी मांगी। लोक, ड्रेन विच्च छलांग मार देणगे तां की करोगे

बाइक सवार दो युवक नाके पर पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने इन युवाओं को पहले मास्क पहनाया। फिर एसएसपी के पास ले गए। उन्होंने पूछा तो बोले दोस्त का जन्मदिन था इसलिए बर्गर लेने निकले थे। एसएसपी ने चुटकी लेते कहा कि क‌र्फ्यू का उल्लंघन क्यों कीता.., युवक बोला, लोकां नू वेखियां सी, एधर-उधर जा रहे ने, असीं वी घरों निकल आए बर्गर लैण। एसएसपी ने तेवर दिखाते कहा कि जे राह जांदे लोक ड्रेन विच्च छलांग मार देणगे तां की करोगो, यह सुनते ही दोनों युवकों ने हाथ जोड़कर माफी मांगी और आगे से उल्लंघन न करने का वादा किया। मुलाजिम से बुजुर्ग दंपती को घर तक छोड़ने के लिए कहा

इसी प्रकार अनाज मंडी से बाइक पर सवार होकर आ रहे किसान उजागर सिंह ने कहा कि वे गेहूं की तुलाई के कारण लेट हुआ है, परंतु एसएसपी ने किसान की एक न सुनते माफीनामा लिखवाकर छोड़ दिया। इस बीच स्कूटर पर एक व्यक्ति बुजुर्ग पत्नी को लेकर अस्पताल से आ रहा था। मालूम हुआ कि बीमारी की वजह से ग्लूकोज लगवाकर घर जा रहा है। एसएसपी ने थाना प्रभारी से कहा कि इन्हें उनके घर तक छोड़ आएं। रेड कर लोगों पर किए मामले दर्ज

डीएसपी सुच्चा सिंह बल्ल की अगुआइ में पुलिस टीम न जगह-जगह छापामारी की। थाना सराय अमानत खां के एसआइ दिलबाग सिंह ने सुलक्खण सिंह नामक किसान के विरुद्ध नाड़ को आग लगाने का मामला दर्ज किया। थाना सिटी की टीम ने रेड करके आसीम धवन निवासी जंडियाला रोड, सुमित कुमार निवासी गली हंसली वाली, अमृतपाल सिंह निवासी चब्बा, भूपिदरपाल सिंह निवासी चब्बा, नीरज कुमार निवासी गली हंसली वाली, सुखविदर सिंह निवासी गांव अलादीनपुर, धीरा सिंह निवासी गांव पलासौर के विरुद्ध मुकदमे दर्ज किए हैं। वहीं नेस्ट लेवल जिम चलाने बाबत संचालक आसीम धवन और सुमित कुमार के विरुद्ध अलग तौर पर मामला दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी