एसएसपी निबाले ने पूरा किया एक वर्ष का कार्यकाल

आइपीएस अधिकारी ध्रुमन एच निबाले ने जिले के एसएसपी के तौर पर एक वर्ष का कार्यकाल पूरा करते हुए पुलिस विभाग की प्राप्तियों पर चर्चा की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 05:09 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 05:09 PM (IST)
एसएसपी निबाले ने पूरा किया एक वर्ष का कार्यकाल
एसएसपी निबाले ने पूरा किया एक वर्ष का कार्यकाल

जासं, तरनतारन : आइपीएस अधिकारी ध्रुमन एच निबाले ने जिले के एसएसपी के तौर पर एक वर्ष का कार्यकाल पूरा करते हुए पुलिस विभाग की प्राप्तियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि एनडीपीएस एक्ट के मामले में विभाग की ओर से पूरी सख्ती बरतते हुए 537 एफआइआर दर्ज करके 667 तस्करों को काबू किया। उनके कब्जे से 79 किलो 907 ग्राम हेरोइन, 26 किलो 606 ग्राम अफीम, 144 किलो चूरापोस्त, 274 इंजेक्शन, 331334 प्रतिबंधित गोलियां जब्त की गई।

एसएसपी निबाले ने बताया कि आ‌र्म्स एक्ट के मामले में साल भर में 23 केस दर्ज करके 31 लोगों को काबू किया गया। उनके कब्जे से 47 पिस्तौल, आठ रिवाल्वर, चार राइफलें, एक ऐके 47 असाल्ट राइफल, चार बंदूक, 23 मैगजीन, 3115 गोलियां बरामद की। निबाले ने बताया कि शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ साल भर में पूरी सख्ती बरती गई। कुल 483 एफआइआर दर्ज करके 388 लोगों को काबू किया गया। इन लोगों से 11029387 एमएल अवैध शराब, 865388 मिली लीटर लाहन, 2305930 एमएल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इसी तरह 98200 एमएल बीयर बरामद की गई। उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए अभियान तहत 100 तस्करों की एक अरब, 26 करोड़, 64 लाख, 30 हजार, 877 रुपये की जायदाद अटैच की है।

chat bot
आपका साथी