लड़कियों के लिए स्पेशल प्लेसमेंट कैंप चार को : संजीव

पंजाब सरकार की घर-घर रोजगार योजना के तहत जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स स्थित रोजगार व कारोबार ब्यूरो में चार नवंबर को सुबह साढ़े दस बजे से बाद दोपहर तीन बजे तक लड़कियों के लिए स्पेशल प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 04:54 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 04:54 PM (IST)
लड़कियों के लिए स्पेशल प्लेसमेंट कैंप चार को : संजीव
लड़कियों के लिए स्पेशल प्लेसमेंट कैंप चार को : संजीव

संस, तरनतारन : पंजाब सरकार की घर-घर रोजगार योजना के तहत जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स स्थित रोजगार व कारोबार ब्यूरो में चार नवंबर को सुबह साढ़े दस बजे से बाद दोपहर तीन बजे तक लड़कियों के लिए स्पेशल प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कोविड-19 के मद्देनजर सेहत विभाग व सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को भी ध्यान में रखा जाएगा।

जिला रोजगार अफसर संजीव कुमार ने बताया कि वर्धमान यार्न एंड थ्रेड्ज लिमिटेड होशियारपुर द्वारा मशीन आपरेटर के पदों के लिए योग्य प्रार्थियों का चुनाव किया जाएगा। कैंप में केवल लड़कियां ही भाग ले सकती हैं। उम्र 18 से 30 वर्ष तक, पांचवीं से बारहवीं पास उम्मीदवार कैंप में भाग ले सकते हैं। इंटरव्यू में भाग लेने के लिए उम्मीदवार अपने सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, चार पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जरूर आएं।

chat bot
आपका साथी