भारी वाहनों की शहर में दिन में एंट्री हुई तो ट्रैफिक स्टाफ पर होगी कार्रवाई

नो एंट्री जोन में हैवी वाहनों की यदि एंट्री हुई तो संबंधित ट्रैफिक स्टाफ को विभागीय कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 08:08 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 08:08 PM (IST)
भारी वाहनों की शहर में दिन में एंट्री हुई तो ट्रैफिक स्टाफ पर होगी कार्रवाई
भारी वाहनों की शहर में दिन में एंट्री हुई तो ट्रैफिक स्टाफ पर होगी कार्रवाई

जासं, तरनतारन : नो एंट्री जोन में हैवी वाहनों की यदि एंट्री हुई तो संबंधित ट्रैफिक स्टाफ को विभागीय कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। यह आदेश एसपी (ट्रैफिक) बलजीत सिंह ढिल्लों ने सोमवार को जारी कर दिए। उन्होंने कहा कि गुरुनगरी में ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए सुबह आठ से शाम सात बजे तक शहर में हैवी वाहनों की एंट्री पर रोक है, परंतु कई दिनों से बारी वाहनों को दिन में शहर में प्रवेश करते हुए देखा गया है।

दरअसल, ये भारी वाहन शहर में ट्रैफिक जाम और हादसों का कारण बनते हैं। ऐसे में शहर में दिन में भारी वाहनों की एंट्री व ट्रैफिक कर्मियों का नाका प्वाइंटों से गायब होने का मामला दैनिक जागरण द्वारा दो दिनों से लगातार उठाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस प्रशासन की नींद खुल गई। सोमवार को एसएसपी उपिदरजीत सिंह घुम्मण ने एसपी (ट्रैफिक) बलजीत सिंह ढिल्लों को आदेश दिया कि ट्रैफिक व्यवस्था में लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं। इसके बाद एसपी ढिल्लों ने ट्रैफिक विग से संबंधित अमले के साथ बैठक करते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में वह खुद सड़कों पर राउंड करेंगे। यदि कहीं भारी वाहनों की एंट्री दिखी तो संबंधित ट्रैफिक स्टाफ को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। एसपी ढिल्लों ने बताया कि स्कूलों और कालेजों की छुट्टी के समय यदि जाम लगता है तो मौके पर ट्रैफिक विग का स्टाफ बुलाकर जाम को तुरंत खुलवाया जाए। एसपी ने बताया कि आने वाले दिनों में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को डिवाइड करने पर भी विचार किया जा रहा है। लोगों ने की सराहना, उम्मीद है पुलिस ईमानदारी से जिम्मेदारी निभाएगी

समाज सेवक हरिकृष्ण अरोड़ा, डा. पवन मुरादपुरिया, कृष्णदेव तेजपाल, रविदर कक्कड़ बिल्लू, हरजीत सिंह हीरा, गुरजीत सिंह अरोड़ा, रिकू जोशी, महिदर सिंह ढोटियां, सरबजीत सिंह मुरादपुरा ने कहा कि दैनिक जागरण द्वारा उठाया गया मुद्दा प्रशंसनीय है। अब उम्मीद है कि प्रशासन अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाएगा, क्योंकि आने वाले त्योहारों के दिनों में शहर में आवाजाई बढ़ जाती है। बढ़ती आवाजाई के चलते जाम न लगे तो अच्छा होगा। पूरे जिले में नाकाबंदी, चार ओवरलोड ट्रकों के चालान किए

दैनिक जागरण द्वारा चलाए गए अभियान के बाद एसपी (ट्रैफिक) बलजीत सिंह ढिल्लों ने आदेश जारी किया कि जिले भर की ट्रैफिक पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में दिन के समय नाकाबंदी करके यह यकीनी बनाएगी कि ओवरलोड ट्रकों की एंट्री भीड़-भाड़ वाले बाजारों में न हो। सोमवार को ट्रैफिक विग के शहरी इंचार्ज एसआइ विनोद कुमार, बिक्रमजीत सिंह, सुरजीत सिंह, दविदर सिंह, झब्बाल ट्रैफिक इंचार्ज दलीप कुमार जयशंकर, पट्टी ट्रैफिक इंचार्ज कुलविदरपाल केपी की अगुआइ वाली टीमों ने नाकाबंदी की। इस दौरान चार ओवरलोड ट्रकों के चालान किए गए। साथ ही कागजात अधूरे पाए जाने वाले कार और बाइक के सात चालान भी किए। सकड़ किनारे अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध अब होगी कार्रवाई

एसपी बलजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि शहर की मुख्य सड़क के किनारे दुकानदारों द्वारा अवैध कब्जे किए गए हैं। इसके चलते सड़कें तंग हो जाती है और जाम लगता है। इन दुकानदारों को चेतावनी दी जा चुकी है। अब आने वाले दिनों में कानूनी कार्रवाई का सामना करने के लिए दुकानदारों को तैयार रहना होगा, क्योंकि कई दुकानदार ऐसे हैं, जो मनमानी करते है जो अब बर्दाश्त नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी