तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, आरोपित को छुड़वाया

शहर की सिगल बस्ती में सीआइए स्टाफ की टीम पर करीब सात-आठ लोगों ने हमला कर हिरासत में लिए आरोपित को छुड़ा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:21 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:21 PM (IST)
तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, आरोपित को छुड़वाया
तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, आरोपित को छुड़वाया

संसू, पट्टी : शहर की सिगल बस्ती में सीआइए स्टाफ की टीम पर करीब सात-आठ लोगों ने हमला कर हिरासत में लिए आरोपित को छुड़ा लिया। उनके खिलाफ थाना पट्टी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना सोमवार की है। एसएसपी ध्रुमन एच निबाले ने बताया कि सूचना मिली थी कि सिगल बस्ती पट्टी निवासी बूटा सिंह, राम सिंह, सनी सिंह, चांदी राम, गब्बर सिंह नशे का धंधा करते हैं। इस पर सीआइए स्टाफ तरनतारन की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह की अगुआई में सिगल बस्ती में हेरोइन बेचने वाले बूटा सिंह से पूछताछ कर रही थी कि अचानक सात-आठ लोगों ने पुलिस टीम को घेरकर धक्का-मुक्की शुरू कर दी। आरोपितों ने बूटा सिंह को पुलिस हिरासत से छुड़वा लिया और फरार हो गए। एसएसपी ने बताया कि सब इंस्पेक्टर सुखदेव के बयानों पर एएसआइ बलजिदर सिंह ने आरोपित बूटा सिंह और सात-आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

उल्लेखनीय है कि जिले में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। पिछले माह भी जब पुलिस एक तस्कर को पकड़ने के लिए गई थी तो परिवार के लोगों ने टीम पर हमला कर दिया था और आरोपितों को छुड़ा लिया था। हालांकि बाद में पता चला था कि उस भगोड़े आरोपित की जमानत पहले से अदालत में हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी