घर में दाखिल हो किया हमला, तीन फायर भी किए

गांव जवंदपुर निवासी गुरप्रीत सिंह के घर में दाखिल होकर हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 08:00 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 08:00 AM (IST)
घर में दाखिल हो किया हमला, तीन फायर भी किए
घर में दाखिल हो किया हमला, तीन फायर भी किए

संस, तरनतारन : गांव जवंदपुर निवासी गुरप्रीत सिंह के घर में दाखिल होकर हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वह अपने पिता निर्मल सिंह, ताया गुरमीत सिंह व भाई मनोहर सिंह के साथ गेहूं की कटाई करवाकर ट्राली में लोड कर रहे थे। उनकी हवेली में कुलदीप सिंह, प्रदीप सिंह, हरदीप सिंह, जगरूप सिंह, हरपाल सिंह दाखिल हुए। आरोपितों ने गुरप्रीत सिंह और उसकी मां मंदीप कौर पर हमला करके घायल कर दिया। शोर मचाने पर आरोपित अपना मोटरसाइकिल नंबर पीबी (46एक्स0411) वहां छोड़ गए। एसआइ केवल सिंह ने बताया कि भागते समय आरोपित कुलदीप सिंह ने रिवाल्वर से तीन फायर भी किए। थाना वैरोंवाल में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है। 21 हजार एमएल अवैध शराब बरामद, महिला समेत दो आरोपित भी पकड़े

गोइंदवाल साहिब में अवैध शराब का कारोबार करने वाली महिला समेत दो लोगों को काबू किया गया। थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि सोना सिंह निवासी निम्म वाली घाटी के घर में छापामारी करके छह हजार एमएल अवैध शराब जबकि गांव रसूलपुर निवासी जसपाल कौर नामक महिला के घर से 15 हजार एमएल अवैध शराब बरामद की गई। उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इधर भगोड़ा आरोपित गिरफ्तार

भिखीविड में अवैध शराब के कारोबार में भगोड़े आरोपित बचित्र सिंह बिट्टा को 15 बोतल अवैध शराब समेत एएसआइ जस्सा सिंह ने काबू कर लिया। उसे अदालत में पेश करके वहां से जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी