तरनतारन जिले के दो तस्करों की 1.14 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच

पुलिस ने दो नशा तस्करों की 1.14 करोड़ की संपत्ति अटैच की है। इनमें गांव चंबल निवासी जसविदर कौर जस्सी भी शामिल है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 08:16 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 08:16 PM (IST)
तरनतारन जिले के दो तस्करों की 1.14 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच
तरनतारन जिले के दो तस्करों की 1.14 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच

जासं, तरनतारन : पुलिस ने दो नशा तस्करों की 1.14 करोड़ की संपत्ति अटैच की है। एसएसपी ध्रुमन एच निबाले ने बताया कि गांव चंबल निवासी जसविदर कौर जस्सी से स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 20 अप्रैल को जस्सी के घर में रेड करके एक किलो 100 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। साथ ही गांव भैल निवासी गुरमीत सिंह उर्फ मंजीत सिंह मीता, उसके लड़के जगजीत सिंह जग्गा के अलावा गुरप्रीत कौर उर्फ गोपी को भी गिरफ्तार किया गया था। पिछले माह जस्सी जमानत पर जेल से रिहा होकर लौटी है।

एसएसपी निबाले ने बताया कि नशा तस्करों की जायदाद फ्रीज करने संबंधी दिल्ली कंपीटेंट अथारिटी से आर्डर मिले। इसके तहत जसविदर जस्सी की एक किल्ला जमीन, एक प्लाट एक कनाल पांच मरले, दूसरा प्लाट 12 मरले, एक रिहायशी कोठी फ्रीज की गई है। इनकी कुल कीमत एक करोड़ दो लाख रुपये बताई जाती है। जस्सी के विरुद्ध इससे पहले नशा तस्करी के छह मामले दर्ज हैं। उल्लेखनीय है कि जस्सी शिरोमणि अकाली दल महिला विंग की जिला महासचिव रही है। हेरोइन बरामद होने के बाद से उसे पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया था। जस्सी की पुलिस में तैनात बेटी हो चुकी है निलंबित

तस्करी के केस में नामजद की गई जसविदर कौर उर्फ जस्सी की लड़की गुरजिदर कौर की भी मिलीभुगत पाई गई थी। एसएसपी ध्रुमन एच निबाले द्वारा करवाई गई जांच में सामने आया था कि थाना चोहला साहिब में तैनात गुरजिदर कौर पुलिस वर्दी पहनकर अपनी मां के साथ लग्जरी गाड़ी पर घूमती थी। उसी गाड़ी पर हेरोइन की तस्करी की जाती थी। जांच रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जस्सी की बेटी गुरजिदर कौर को अप्रैल में निलंबित कर दिया था। गांव दुबली निवासी लखविदर लक्खा की 6.12 कनाल जमीन अटैच

इसी तरह दूसरे तस्कर गांव दुबली निवासी लखविदर सिंह उर्फ लक्खा से वर्ष 2007 में 2100 प्रतिबंधित कैप्सूल, गोलियां बरामद की थीं। इस मामले में आरोपित लक्खा की 6.12 कनाल जमीन फ्रीज की गई है, जिसकी कुल कीमत 12 लाख 37 हजार रुपये है। जिले में 100 तस्करों की प्रापर्टी फ्रीज की जा चुकी है। इसकी कीमत एक अरब 26 करोड़ 64 लाख 3 हजार 870 रुपये बनती है।

chat bot
आपका साथी