कोरोना की दूसरी लहर के बीच डेंगू का डंक, छह मरीज मिले

कोरोना की दूसरी लहर के बीच डेंगू के मरीज आ गए हैं। इससे सेहत विभाग की नींद उड़ गई है। सिविल अस्पताल में डेंगू के छह मरीजों की पुष्टि हुई है। ये मरीज शहर के इलाकों से ही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 11:00 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 11:00 PM (IST)
कोरोना की दूसरी लहर के बीच डेंगू का डंक, छह मरीज मिले
कोरोना की दूसरी लहर के बीच डेंगू का डंक, छह मरीज मिले

धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन : कोरोना की दूसरी लहर के बीच डेंगू के मरीज आ गए हैं। इससे सेहत विभाग की नींद उड़ गई है। सिविल अस्पताल में डेंगू के छह मरीजों की पुष्टि हुई है। ये मरीज शहरी से ही हैं। शहरी क्षेत्र के लिए सेहत विभाग ने डा. सुखबीर कौर की अगुआई में गुरबख्श सिंह, गुरदेव सिंह, मनराजबीर सिंह, शेर सिंह, जसपिदर सिंह, मनजिदर सिंह, सुमन सिद्धू व भगवती के आधारित टीम का गठन किया है। यह टीमें विभाग ने लारवा नष्ट करने के लिए वहां पर टीमें भेज दी हैं।

दरअसल, सेहत विभाग ने डेंगू के सीजन के दौरान पहले से टीमों का गठन कर लिया था। डेंगू से बचाव के लिए विभाग की ओर से गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान 36 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से छह लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई। इसके बाद सेहत विभाग की नींद उड़ गई। शहरी क्षेत्र के लिए सेहत विभाग ने डा. सुखबीर कौर की अगुआई में गुरबख्श सिंह, गुरदेव सिंह, मनराजबीर सिंह, शेर सिंह, जसपिदर सिंह, मनजिदर सिंह, सुमन सिद्धू व भगवती के आधारित टीम का गठन किया है। यह टीमें वभाग ने टीमें बनाकर प्रभावित क्षेत्रों में रवाना की हैं। निजी अस्पतालों में भी मरीजों की भीड़

सिविल अस्पताल के रिकार्ड मुताबिक केवल छह मरीजों की पुष्टि हुई है। हालांकि निजी अस्पतालों का रुख करें तो दस में से दो मरीज डेंगू से प्रभावित पाए जा रहे हैं। प्रत्येक मरीज को दिन में दो से तीन ग्लूकोज लगाकर उनसे 500 से 700 रुपये वसूले जा रहे हैं जबकि निजी लैब वाले डेंगू टेस्ट के बदले 80 से 100 रुपये वसूल रहे हैं। डेंगू मरीजों के लिए वार्ड का गठन

आने वाले दिनों में डेंगू के केस बढ़ने की आशंका से सिविल अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए वार्ड का गठन किया गया है। एसएमओ डा. स्वर्णजीत धवन कहते हैं कि डेंगू मरीजों का इलाज सिविल अस्पताल में निश्शुल्क होगा। उन्होंने बताया कि डेंगू की टेस्ट रिपोर्ट केवल सिविल अस्पताल की ही मानी जाएगी। उन्होंने लोगों को आग्रह किया कि डेंगू का टेस्ट निजी लैब से न करवाएं। यह हैं डेंगू के लक्षण

सिविल सर्जन डा. रोहित मेहता ने कहा कि डेंगू एक वायरल बुखार है, जो मादा एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से फैलता है। तेज सिरदर्द, उलटी आना, नाक, मुंह व मसूड़ों से रक्त बहना डेंगू के लक्ष्ण हैं।

chat bot
आपका साथी