श्री सनातन धर्म कल मनाएगी दशहरा पर्व

बदी पर नेकी की जीत का प्रतीक दशहरे का त्योहार 25 अक्टूबर को श्री सनातन धर्म सभा द्वारा मनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 04:08 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 01:58 AM (IST)
श्री सनातन धर्म कल मनाएगी दशहरा पर्व
श्री सनातन धर्म कल मनाएगी दशहरा पर्व

जागरण संवाददाता, तरनतारन : बदी पर नेकी की जीत का प्रतीक दशहरे का त्योहार 25 अक्टूबर को श्री सनातन धर्म सभा द्वारा मनाया जाएगा। इस बार कोरोना की मार रावण और कुंभकर्ण के पुतलों पर भारी पड़ रही है। पहले हर वर्ष 90-90 फुट के पुतले जलाए जाते थे, जिनका कद इस बार बौना हो गया है। अब केवल 35-35 फुट के पुतले तैयार किए जा रहे हैं।

प्रशासन द्वारा इस बार दशहरा ग्राउंड में पुतले जलाने की अनुमति नहीं दी गई, जिसके चलते श्री ठाकुरद्वारा मदन मोहन मंदिर स्थित तलाब वाली जगह पर पुतले जलाए जाएंगे। श्री सनातन धर्म सभा के कार्यवाहक अध्यक्ष अजीत गुप्ता, महासचिव अशोक गुप्ता ने बताया कि विधायक डा. धर्मबीर अग्निहोत्री बतौर मुख्य मेहमान के तौर पर पधारेंगे व रावण और कुंभकर्ण के पुतले जलाने बाबत रिमोट दबाएंगे। पुतले बनाने वाले कारीगर सुरेश कुमार ने बताया कि दशहरे वाले दिन सुबह 11 बजे दोनों पुतले सजाए जाएंगे। शिव सेना बाल ठाकरे के प्रदेश उपाध्यक्ष अश्वनी कुक्कू, जिला अध्यक्ष हरजीत हीरा, अवनजीत बेदी, मनोज अग्निहोत्री, बसंत लाल ने बताया कि शारीरिक दूरी और मास्क पहनना यकीनी बनाएं।

chat bot
आपका साथी