श्रीराम ने किया अभिमानी रावण का अंत, धूं-धूं कर जला 80 फुट का पुतला

बदी पर नेकी का प्रतीक दशहरे का पर्व जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्री सनातन धर्म सभा की ओर से शहर में झांकियां निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 07:50 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 07:50 PM (IST)
श्रीराम ने किया अभिमानी रावण का अंत, धूं-धूं कर जला 80 फुट का पुतला
श्रीराम ने किया अभिमानी रावण का अंत, धूं-धूं कर जला 80 फुट का पुतला

जागरण संवाददाता, तरनतारन : बदी पर नेकी का प्रतीक दशहरे का पर्व जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्री सनातन धर्म सभा की ओर से शहर में झांकियां निकाली गई। झांकियों का जगह-जगह पर राम भक्तों ने स्वागत किया। मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल विधायक डा. धर्मबीर अग्निहोत्री ने हुए रावण, कुंभकरण व मेघनाद के 80-80 फुट के ऊंचे पुतलों को जलाने की रस्म निभाई।

विधायक अग्निहोत्री ने कहा कि दशहरे का पर्व हमें नेकी पर चलने का मार्ग दिखाता है। श्री सनातन धर्म सभा के कार्यवाहक अध्यक्ष अजीत अग्रवाल, सेक्रेटरी अजीत, एडवोकेट आदेश अग्निहोत्री, मनोज अग्निहोत्री और अश्विनी कुक्कू ने विधायक डा. धर्मबीर अग्निहोत्री, डा. संदीप अग्निहोत्री व कश्मीर सिंह सिद्धू को सम्मानित किया।

नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन चंद्र अग्रवाल, विश्व हिदू परिषद् के केंद्रीय मंत्री हरिदर अग्रवाल, श्री बांके बिहारी सेवक सभा के मोहित गुप्ता, राकेश मदान, शिव सेना केसरी के अभिषेक जोशी, प्रमुख राम भक्त विपिन अग्रवाल (बाबा डिस्को), श्री ब्राह्मंण प्रतिनिधि सभा से डा. पवन मुरादपुरिया, तरसेम शर्मा, अवतार शर्मा, किशी चाचा, पुनीत शर्मा, श्री चामुंडा सेवक सभा के प्रधान प्रमोद कुमार बिट्टू, ललित शर्मा दीपू शाह और दिनेश जोशी उपस्थित थे।

डीएसपी बल्ल के कंधों पर सुरक्षा प्रबंध

दशहरा पर्व के मद्देनजर डीएसपी (सिटी) सुच्चा सिंह बल्ल की अगुवाई में पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए। इस अवसर पर फायर ब्रिगेड व सेहत विभाग की एंबुलेंस टीम का भी प्रबंध किया गया। थाना सिटी की अतिरिक्त प्रभारी बलजीत कौर, झब्बाल प्रभारी इंस्पेक्टर गुरचरण सिंह, सरहाली प्रभारी हर्षा सिंह भुल्लर, ट्रैफिक इंचार्ज अवतार सिंह सोना, सिटी इंचार्ज एसआइ विनोद कुमार और पीसीआर इंचार्ज परमजीत सिंह विरदी को सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी