खेमकरण रोड पर डिवाइडर बनाने का दुकानदारों ने किया विरोध

कुल्ला चौक से खेमकरण रोड तक सड़क की मरम्मत के दौरान डिवाइडर बनाने का दुकानदारों ने विरोध किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:02 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:04 AM (IST)
खेमकरण रोड पर डिवाइडर बनाने का दुकानदारों ने किया विरोध
खेमकरण रोड पर डिवाइडर बनाने का दुकानदारों ने किया विरोध

संसू, पट्टी : कुल्ला चौक से खेमकरण रोड तक सड़क की मरम्मत के दौरान डिवाइडर बनाने का दुकानदारों ने विरोध किया। दुकानदारों ने कांग्रेस विधायक हरमिंदर सिंह गिल के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए बीच सड़क धरना लगा दिया।

दुकानदार टहिल सिंह, जसवंत सिंह, लखविंदर सिंह, मंदीप सिंह, जरनैल सिंह, हरदीप सिंह, दलजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह ने कहा कि इस रोड पर सड़क पहले ही तंग है। अब सड़क को रिपेयर करते समय डिवाइडर लगाना शुरू कर दिया गया है। इसके चलते सड़क ओर तंग हो जाएगी। सड़क तंग होने से हादसे बढ़ सकते हैं। इसके अलावा दुकानदारों का कामकाज भी प्रभावित होगा। अमरीक सिंह, दर्शन सिंह, कुलवंत सिंह बमराह, मंदीप सिंह, जोगा सिंह पेंटर, अमरिदर सिंह, लवप्रीत सिंह, जरनैल सिंह ने कहा कि कोरोना ने पहले ही कामकाज ठप कर दिया है।

मौके पर थाना प्रभारी अजय खुल्लर पहुंचे और दुकानदारों से हलका विधायक गिल से संपर्क करवाया। विधायक गिल ने भरोसा दिया कि दुकानदारों की मर्जी के खिलाफ डिवाइडर नहीं बनेंगे।

chat bot
आपका साथी