भैणों ते भरावो, कोरोना तों बचण लई प्रशासन दा साथ देवो

दोपहर के एक बजते ही कस्बा चोहला साहिब के बाजारों में आवाज गूंजने लगती है। इलाकावासियो भैणों ते भरावो कोरोना तों बचण लई प्रशासन दा साथ देवो। बिना कम्म घरों बाहर ना निकलो।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 06:00 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 06:00 AM (IST)
भैणों ते भरावो, कोरोना तों बचण लई प्रशासन दा साथ देवो
भैणों ते भरावो, कोरोना तों बचण लई प्रशासन दा साथ देवो

धर्मबीर सिंह मल्हार, चोहला साहिब (तरनतारन) : दोपहर के एक बजते ही कस्बा चोहला साहिब के बाजारों में आवाज गूंजने लगती है। इलाकावासियो, भैणों ते भरावो, कोरोना तों बचण लई प्रशासन दा साथ देवो। बिना कम्म घरों बाहर ना निकलो। घरों बाहर निकलण तों पैंहला मास्क जरूर पावो। प्रशासन दी गई गाइडलाइन दा पालन करदे होए दोपहर दो बजे तक सारियां दुकानां बंद कर दित्तीयां जान। यह आवाज किसी ओर की नहीं बल्कि थाना प्रभारी इंस्पेक्टर परमजीत सिंह विरदी की होती है। वह कोविड नियमों का वास्ता देते हुए लोगों को घरों में रहने और जरूरी काम के कारण बाहर आने पर मास्क पहनने को कहते हैं।

थाना प्रभारी विरदी ने बताया कि लोगों में घुल मिलकर उनको कोविड नियमों से अवगत करवाने में आसानी रहती है। लोग भी दोस्ताना ढंग से नियमों को सुनते हुए उनका पालन करते हैं। कस्बा चोहला साहिब में करीब 350 छोटी-बड़ी दुकानें है। गांव करमूवाला, घड़का, चंबा, मुंडापिड, चंबा कलां, कंबोह ढाए वाला, धुन्न ढाए वाला, भट्ठल सहिजा सिंह, पखोपुर समेत डेढ़ दर्जन गांवों के लोग खरीद-फरोख्त के लिए कस्बे में आते हैं। इस कारण क्षेत्र में भीड़ जमा होने का डर रहता है। थाना प्रभारी ने बताया कि लोग एक जगह इकट्ठे न हों, इसके लिए दुकानदारों द्वारा भी प्रशासन का साथ दिया जाता है। दुकानदारों द्वारा दुकानों पर सैनिटाइजर रखा जा रहा है। जबकि थाना प्रभारी की गाड़ी में सैनिटाइजर के अलावा ढेर सारे मास्क होते हैं। राह जाते लोगों को कोविड नियमों का पाठ पढ़ाकर उनको मास्क भी पहनाते हैं। अच्छे व्यवहार से दुकानदार खुश

दुकानदार जगजीवन लाल, तेजिदर सिंह, कुलविदर सिंह, ब्रह्मंपाल सिंह, सौदागर सिंह, गुरदेव सिंह, भूपिदर सिंह, मंगेशाह, राजेश कुमार, भिदे शाह कहते हैं कि पुलिस प्रशासन की ओर से दुकानदारों के साथ अच्छा नम्रतापूर्वक व्यवहार किया जाता है। इसके चलते दोपहर डेढ़ बजते ही दुकानदार दुकानें बंद करने लगते हैं। उन्होंने कहा कि कस्बा चोहला साहिब के गांवों में भले ही कोरोना का दौर बढ़ रहा है। परंतु कोविड नियमों का पालन करके कोरोना का मुकाबला भी किया जा रहा है। पंचायतों का भी मिल रहा है सहयोग

एसएसपी ध्रुमन एच निबाले कहते हैं कि कोविड नियमों का पालन करने लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी की गाइडलाइन का दुकानदारों द्वारा पूरा सहयोग दिया जा रहा है। वह खुद कस्बों में जाकर पंचायतों को कोविड नियमों से बचाव के लिए सहयोग की अपील कर रहे हैं। पंचायतों द्वारा प्रशासन को सहयोग का भरोसा मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी