दशहरा मेले की तैयारियां पूरी, कल होगा पुतलों का दहन

शिव मंदिर दशहरा कमेटी चोहला साहिब की ओर से दशहरा मेला 15 अक्टूबर को ग्राम पंचायत व इलाका निवासियों के सहयोग से श्री गुरु अर्जुन देव जी अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम में बड़ी धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 07:00 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 07:00 PM (IST)
दशहरा मेले की तैयारियां पूरी, कल होगा पुतलों का दहन
दशहरा मेले की तैयारियां पूरी, कल होगा पुतलों का दहन

संवाद सूत्र, चोहला साहिब : शिव मंदिर दशहरा कमेटी, चोहला साहिब की ओर से दशहरा मेला 15 अक्टूबर को ग्राम पंचायत व इलाका निवासियों के सहयोग से श्री गुरु अर्जुन देव जी अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम में बड़ी धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस बारे में मेला प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष तरुण जोशी व तरसेम नैयर ने बैठक की। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष कोरोना महामारी कारण प्रशासन के आदेशों पर दशहरा मेला नहीं मनाया गया था। परंतु इस बार यह त्योहार ग्राम पंचायत चोहला साहिब व समूह इलाका निवासियों के सहयोग से श्री गुरु अर्जुन देव जी अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम में पूरी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसकी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि रावण, मेघनाद व कुंभकर्ण के बड़े पुतलों को शिव मंदिर में कारीगारों द्वारा पूरी मेहनत से तैयार किया जा रहा है। दशहरे वाले दिन सूर्य छिपने से पहले इन पुतलों को अग्नि भेंट किया जाएगा। गौर हो कि मनाए जाते दशहरा मेले को देखने लिए दूर-दूर से हजारों की तादाद में लोग यहां पहुंचते है। इस मौके पर भूपिदर नैयर, रमन धीर, सौरव नैयर, प्रवीन कुमार जवाहर नैयर, करनबीर सिंह, भंवर नैयर, राजन कुंदरा, रिशव धीर, राहुल धीर, रकेश आनंद मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी