पार्टी में फूट मिटाने के लिए मजीठिया हो सकते हैं खडूर साहिब से शिअद के प्रत्याशी

आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शिअद की ओर से प्रत्याशियों की लगातार घोषणा की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 11:41 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 03:25 PM (IST)
पार्टी में फूट मिटाने के लिए मजीठिया हो सकते हैं खडूर साहिब से शिअद के प्रत्याशी
पार्टी में फूट मिटाने के लिए मजीठिया हो सकते हैं खडूर साहिब से शिअद के प्रत्याशी

धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन : आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शिअद की ओर से प्रत्याशियों की लगातार घोषणा की जा रही है। माझा के जिला तरनतारन की चार सीटों में से तीन पर प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं। बाकी बची खडूर साहिब सीट पर पार्टी की अंदरूनी कलह लगातार सामने आ रही है। इसे दूर करने के लिए माझा के जरनैल बिक्रम सिंह मजीठिया को पार्टी का प्रत्याशी बनाया जा सकता है, क्योंकि शिअद नहीं चाहता कि इस चुनाव में किसी भी तरह का कोई रिस्क लिया जाए।

विधानसभा हलका खडूर साहिब की सीट रणजीत सिंह ब्रह्मंपुरा के पास रही है। हालांकि लगातार दो चुनाव में कांग्रेस के रमनजीत सिंह सिक्की ने जीत दर्ज करवाते हुए शिअद के गढ़ को कांग्रेस की झोली में डाल दिया था। ब्रह्मंपुरा को शिअद से निकालने के बाद खडूर साहिब सीट के लिए पार्टी के कई नेता दावा जता रहे हैं। इन दावेदारों की सूची इतनी लंबी है कि किसी एक को टिकट मिलते ही बगावत का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि तरनतारन से लगातार तीन चुनाव जीतने के बाद 2017 में हार का सामना करने वाले हरमीत सिंह संधू को खडूर साहिब भेज दिया था। परंतु अगस्त में संधू को दोबारा तरनतारन से टिकट दे दी गई। हलका खडूर साहिब की बात करें तो पूर्व कैबिनेट मंत्री आदेश प्रताप सिंह कैरों चाहते हैं कि यहां से अपने करीबी को टिकट दिलाई जाए। वहीं पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया अपने करीबी को टिकट दिलाना चाहते है। इस कारण इस सीट का फैसला लंबित चल रहा है। सूत्रों की मानें तो शिअद हाईकमान ने नए फार्मूले पर काम करना शुरू कर दिया है। इस फार्मूले के मुताबिक बिक्रम मजीठिया को खडूर साहिब से प्रत्याशी बनाने पर विचार किया जा रहा है, क्योंकि शिअद द्वारा करवाए सर्वे की रिपोर्ट है कि अगर खडूर साहिब से मजीठिया मैदान में आते है तो आसपास के क्षेत्रों से संबंधित सीटों पर भी शिअद का दबदबा बढ़ सकता है। ब्रह्मंपुरा का हलके में है अच्छा आधार

पूर्व सांसद रणजीत सिंह ब्रह्मंपुरा भले ही शिअद संयुक्त के सरप्रस्त हैं। परंतु उनका हलके में अच्छा आधार है। ऐसे में ब्रह्मंपुरा का वोट बैंक समेटने में बिक्रम सिंह मजीठिया जैसे कदवार नेता खडूर साहिब में कोई और नहीं है। पार्टी सुप्रीमो करेंगे फैसला: मजीठिया

पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया कहते हैं कि खडूर साहिब की टिकट के लिए पार्टी में कोई घमासान नहीं चल रहा। मैं बाकी हलकों की तरह खडूर साहिब हलके में पार्टी की मजबूती के लिए पूरी टीम को उत्साहित करता आ रहा हूं। खडूर साहिब से कौन प्रत्याशी होगा, यह फैसला मेरा नहीं बल्कि पार्टी सुप्रीमो सुखबीर सिंह बादल द्वारा ही लिया जाना है।

chat bot
आपका साथी