नौजवान सभा ने निकाला रोष मार्च, सरकार से वादों को पूरा करने की मांग

शहीद भगत सिंह नौजवान सभा की ओर से गांवों में रोष मार्च निकाल कैप्टन अमरिदर सिंह द्वारा 2017 में युवाओं से किए वादे याद दिलाते नारेबाजी की गई। सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुलखण सिंह तुड़ की अगुआई में विधायक रमनजीत सिंह सिक्की के आवास पर पहुंच मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 05:29 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 06:20 PM (IST)
नौजवान सभा ने निकाला रोष मार्च, सरकार से वादों को पूरा करने की मांग
नौजवान सभा ने निकाला रोष मार्च, सरकार से वादों को पूरा करने की मांग

जासं, तरनतारन : शहीद भगत सिंह नौजवान सभा की ओर से गांवों में रोष मार्च निकाल कैप्टन अमरिदर सिंह द्वारा 2017 में युवाओं से किए वादे याद दिलाते नारेबाजी की गई। सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुलखण सिंह तुड़ की अगुआई में विधायक रमनजीत सिंह सिक्की के आवास पर पहुंच मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन दिया गया।

सुलखण सिंह तुड़ ने कहा कि घर-घर नौकरी, बेरोजगारी भत्ता, लैपटाप, मोबाइल, शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाना, सरकारी विभागों में खाली पद भरने, नशा खत्म करने, निजीकरण व ठेकेदारी सिस्टम बंद करने के वादे 2017 में किए गए थे। साढ़े चार वर्ष गुजर जाने के बावजूद भी वादे पूरे नहीं किए गए। अब कैप्टन अमरिदर सिंह व नवजोत सिंह सिद्धू की आपसी गुटबंदी के कारण सरकार का कोई मंत्री, विधायक काम नहीं कर रहा। इस मौके सुखवंत सिंह, सुखदेव सिंह जवंदा, गुरजिदर सिंह, सरबजीत भरोवाल, सोनू मल्ली, अजय फतेहाबाद, इंद्रजीत सिंह, कुलदीप सिंह, मोहन कुमार, पोनी जामाराय, मंगल सिंह जवंदा, चमकौर भुल्लर, गुरजंट सिंह तुड़, रवि कोट, डा. बलजीत सिंह ने संबोधन किया।

chat bot
आपका साथी