साढ़े चार वर्ष के बाद भी नहीं हुआ सीवरेज सिस्टम में सुधार

2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान मुरादपुर कालोनी में सीवरेज का बदहाल सिस्टम चुनावी मुद्दा बना था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:25 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:25 PM (IST)
साढ़े चार वर्ष के बाद भी नहीं हुआ सीवरेज सिस्टम में सुधार
साढ़े चार वर्ष के बाद भी नहीं हुआ सीवरेज सिस्टम में सुधार

जासं, तरनतारन : 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान मुरादपुर कालोनी में सीवरेज का बदहाल सिस्टम चुनावी मुद्दा बना था। परंतु साढ़े चार वर्ष गुजर जाने के बावजूद मुरादपुर की समस्या का कोई हल नहीं निकाला गया। यहां पर सफाई व्यवस्था न के बराबर है। सीवरेजों की मरम्मत न होने के कारण मामूली बारिश के बाद गलियों में पानी जमा हो जाता है। मुरादपुर कालोनी के आसपास चार वार्ड पड़ते हैं, परंतु सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा मुरादपुर की समस्या को नजरअंदाज किया जा रहा है। इलाका निवासी जगीर कौर, बलबीर कौर, शेरू मल्ल, गुरजाप सिंह, दलीप सिंह, मेला राम ने बताया कि वषोौं पुराने सीवरेज सिस्टम के पाइप बहुत छोटे है। मामूली बारिश होने पर सीवरेज के मैनहोल पानी से भर जाते हैं, जिसके बाद बरसात का पानी गलियों में फैला रहता है। बलवीर कौर, जुगनू, राम लाल का कहना है कि मुरादपुर इलाके से सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा सौतेली मां वाला व्यवहार किया जाता है। मामूली बरसात होने के बाद कई दिनों तक बरसात का पानी गलियों में जमा रहता है।

सीवरेज सिस्टम सुधार के लिए प्रोपजल बना रहे है : शरनजीत कौर

नगर कौंसिल ईओ शरनजीत कौर कहती हैं कि सीवरेज सिस्टम में सुधार लाने के लिए प्रपोजल बनाया जा रहा है। सफाई व्यवस्था में कोई कमी न रहे, इसको लेकर आदेश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी