कल से खुलेंगे जिले के सभी सेकेंडरी व हाई स्कूल

कोविड-19 महामारी फैलने के कारण स्कूलों कालेजों व अन्य शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 08:24 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 08:24 PM (IST)
कल से खुलेंगे जिले के सभी सेकेंडरी व हाई स्कूल
कल से खुलेंगे जिले के सभी सेकेंडरी व हाई स्कूल

संस, तरनतारन : कोविड-19 महामारी फैलने के कारण स्कूलों, कालेजों व अन्य शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया था। अब कोरोना महामारी का प्रभाव कम होने से सरकार द्वारा 26 जुलाई से स्कूलों को फिर से खोलने की मंजूरी दे दी गई है। इस तहत दसवीं व बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को कोरोना नियमों के दायरे में रहते हुए स्कूल में आने की इजाजत दी गई है। इसे जिले के सेकेंडरी व हाई स्कूलों में तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। यह जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) सतनाम सिंह बाठ ने देते बताया कि सरकार के आदेशों का पालन करने को लेकर स्कूल मुखियों को सचेत कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी स्कूलों को पूरी तरह सैनिटाइज करवा दिया गया है। बाठ ने बताया कि विद्यार्थियों को स्कूल में प्रवेश करने के दौरान मास्क पहनने, हाथों को सैनिटाइजर से साफ करने, शारीरिक दूरी बनाकर रखने लिए कक्षा इंचार्जो द्वारा की गई जूम बैठकों के माध्यम से जागरूक कर दिया गया है। इसके अलावा स्कूल में कोविड-19 नियमों का पालन करने को लेकर ड्यूटी लगा दी है।

chat bot
आपका साथी