जमींदार ने चार लाख न देने पर जमीन पर कर लिया कब्जा

चार लाख की राशि न लौटाने पर किसान गुरजीत सिंह ने दीवार करके उसके प्लाट पर कब्जा कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 08:24 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 09:37 PM (IST)
जमींदार ने चार लाख न देने पर जमीन पर कर लिया कब्जा
जमींदार ने चार लाख न देने पर जमीन पर कर लिया कब्जा

जागरण संवाददाता, तरनतारन : गांव वैरोंवाल बाविया निवासी जरनैल सिंह की ओर से चार लाख की राशि न लौटाने पर किसान गुरजीत सिंह ने दीवार करके उसके प्लाट पर कब्जा कर लिया। इस मामले पर जब पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित ने पंजाब राज्य अनुसूचित जाति कमीशन को शिकायत की। आयोग ने मंगलवार को गांव का दौरा करते 22 जुलाई तक कार्रवाई करके पुलिस को रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं।

वैरोंवाल बाविया निवासी जरनैल सिंह ने बताया कि वह तीन वर्ष से किसान गुरजीत सिंह के पास मजदूरी करता है। इसके बदले उसके चार लाख रुपये बनते है। परंतु किसान द्वारा उक्त राशि देने की बजाय उसे जुबान बंद रखने के लिए धमकाया जाने लगा। जरनैल सिंह ने बताया कि जब उसने अपनी आर्थिक हालत का वास्ता दिया तो किसान ने कथित तौर पर उसके प्लाट पर दीवार करके कब्जा कर लिया। इस बाबत थाना वैरोंवाल में शिकायत दी गई। परंतु पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने पंजाब राज्य अनुसूचित जाति कमीशन को शिकायत की। जिसके आधार पर कमीशन के सदस्य राज कुमार हंस मंगलवार को गांव पहुंचे। जरनैल सिंह के प्लाट का जायजा लेने के बाद ब्यान दर्ज किए गए। राज कुमार हंस ने डीएसपी सुच्चा सिंह बल्ल, तहसील समाजिक न्याय अधिकारी मनजीत सिंह, तहसीलदार हरविदर सिंह गिल के आधारित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाते आदेश दिया कि 22 जुलाई तक कमीशन के कार्यालय में रिपोर्ट भेजी।

chat bot
आपका साथी