अनुसूचित जाति कमिशन के सदस्य ने सुनी शिकायतें

अनुसूचित जाति से संबंधित लोगों की शिकायतों की जांच करने लिए पंजाब राज अनुसूचित जाति कमिशन के सदस्य राज कुमार हंस शुक्रवार को तरनतारन पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 11:35 PM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 06:14 AM (IST)
अनुसूचित जाति कमिशन के सदस्य ने सुनी शिकायतें
अनुसूचित जाति कमिशन के सदस्य ने सुनी शिकायतें

जासं, तरनतारन : अनुसूचित जाति से संबंधित लोगों की शिकायतों की जांच करने लिए पंजाब राज अनुसूचित जाति कमिशन के सदस्य राज कुमार हंस शुक्रवार को तरनतारन पहुंचे।

विधान सभा हलका खडूर साहिब के गांव राणीवलाह निवासी सुखविदर सिंह ने शिकायत में बताया था कि उसने हरप्रीत सिंह हैप्पी से उधार लिए पैसे वापस कर दिए थे, परंतु आरोपित द्वारा उसे तंग परेशान किया जाने लगा। 15 जुलाई को आरोपित ने जातिसूचक शब्दावली का प्रयोग करते उसे घायल कर दिया व 14 हजार की राशि, मोबाइल फोन व मोटरसाइकिल की चाबी छीन ली।

कमिशन के सदस्य राज कुमार हंस ने मौके पर शिकायत सुनते सब डिवीजन गोइंदवाल साहिब के डीएसपी प्रीतइंद्र सिंह को आदेश दिया कि दर्ज की एफआइआर में एससीएसटी एक्ट भी लगाया जाए व आरोपितों को गिरफ्तार किया जाए।

अवैध हिरासत में रखने का आरोप

गांव नंदपुर निवासी निर्मल सिंह ने शिकायत में बताया कि उसके गांव के निशान सिंह द्वारा तूड़ी बेचने के मामले में पैसों की मांग की गई। निर्मल सिंह ने यह कहते हुए पैसे नहीं दिए कि उसने तूड़ी बेचने बाबत सौदा नहीं किया। निर्मल सिंह के खिलाफ झूठी शिकायत देकर उसे थाने में अवैध हिरासत में रखवाया गया। कमिशन के सदस्य राज कुमार हंस ने एसडीएम व डीएसपी के आधारित एसआइटी का गठन करते 11 नवंबर तक रिपोर्ट मांगी है।

सरपंच को दी जातिसूचक गालियां

गांव बचड़े के सरपंच भगवान सिंह ने शिकायत में बताया कि गांव के विकास में कुछ लोग बिना वजह बाधा बनते आ रहे हैं। उक्त लोग उसे जातिसूचक गालियां देकर जान से मारने की धमकियां देते हैं। सरपंच भगवान सिंह की शिकायत पर कमिशन के सदस्य हंस ने एसडीएम को नौ अक्टूबर तक कार्रवाई के आदेश दिए।

chat bot
आपका साथी