शहर में दूर होगी पेयजल और सीवरेज जाम की समस्या

गुरुनगरी में पेयजल की समस्या न रहे इसके लिए खराब हुए तीन ट्यूबवेलों को मरम्मत करवाने के आदेश दिए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:54 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 06:54 PM (IST)
शहर में दूर होगी पेयजल और सीवरेज जाम की समस्या
शहर में दूर होगी पेयजल और सीवरेज जाम की समस्या

जागरण संवाददाता, तरनतारन : गुरुनगरी में पेयजल की समस्या न रहे, इसके लिए खराब हुए तीन ट्यूबवेलों को मरम्मत करवाने के आदेश दिए गए हैं। वहीं अन्य वार्डों में नए ट्यूबवेल लगाने के लिए प्रपोजल तैयार की जा रही है। इतना ही नहीं मुरादपुरा के अलावा शहर के अन्य मोहल्लों में सीवरेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए भी आने वाले दिन में राशि खर्च की जा रही है।

यह जानकारी विधायक डा. धर्मबीर अग्निहोत्री के बेटे डा. संदीप अग्निहोत्री ने नगर कौंसिल कार्यालय में विभिन्न वार्डों के पूर्व पार्षदों और वार्ड इंचार्जों की बैठक में दी। इस मौके पर नगर कौंसिल की नव-नियुक्त ईओ शरणजीत कौर, सेनेटरी इंस्पेक्टर बलजिदर सिंह, एमई अनिल पुंज भी मौजूद थे। डा. अग्निहोत्री ने कहा कि शहर का हाल ही में आकार बढ़ चुका है, क्योंकि नई वार्डबंदी और हदबंदी के बाद वार्डों की संख्या 23 से 25 हो चुकी है। नई बनी कालोनियों में सीवरेज, पेयजल और स्ट्रीट लाइटें लगाने के लिए कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर कौंसिल के अधिकारियों को चाहिए कि वे स्थानीय विभाग से संबंधित समस्याएं सुनकर उनका समाधान 24 घंटों में करें। शहर के लोगों को अग्निहोत्री ने अपील करते कहा कि साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए प्रशासन का सहयोग दिया जाए। इस मौके पर कश्मीर सिंह सिद्धू, सोनू दोदे, सुरिदर सिंह मल्ली, परमजीत सिंह मल्ली, मंजीत सिंह ढिल्लों, संजीव कुंद्रा, सुखदेव सिंह बूंदी, अमन सूद, अवतार सिंह तनेजा, राजेश सिंह रिकू, रमेश मुरादपुरिया, मंगलदास मुनीम, केवल मुरादपुरा, बाऊ बसंत लाल, शक्ति शर्मा, तरसेम शर्मा, तरसेम मुरादपुरा, गौतम गिल, दिलबाग सिंह कंडा, एसएस लौहुका, रितिक अरोड़ा, शुभम शर्मा और सुशांत अग्निहोत्री मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी