रागी जत्थों ने गुरबाणी कीर्तन से किया निहाल

गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह जी साहिब पहुविड में सरबत के भले के लिए चोपहरा जप-तप समागम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 07:32 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 07:32 PM (IST)
रागी जत्थों ने गुरबाणी कीर्तन से किया निहाल
रागी जत्थों ने गुरबाणी कीर्तन से किया निहाल

संसू, भिखीविड : गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह जी साहिब, पहुविड में सरबत के भले के लिए चोपहरा जप-तप समागम करवाया गया। इस मौके पर श्री सुखमणि साहिब जी की पवित्र बाणी के भोग डाले गए। रागी जत्थे की ओर से गुरबाणी कीर्तन किया गया।

समागम में पहुंचे बीबी कौलां जी भलाई केंद्र ट्रस्ट, अमृतसर के मुखी गुरइकबाल सिंह ने कथा सुनाते हुए पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव जी द्वारा सिखी प्रचार व प्रसार के लिए चलाई परंपरा का जिक्र करते हुए संगत को अपील की है कि वह अमृत छककर सिंह सजे और मानवता की भलाई लिए अच्छे कार्य करें। समागम के दौरान पहुंची संगत का धन्यवाद करते हुए हरमिदर सिंह ने कहा कि जो मनुष्य मानस जन्म में आकर गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद करता है, उसका सदैव भला होता है। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरीसिमरन सिंह संधू, कैप्टन बलवंत सिंह, नरिदर सिंह, जतिदर सिंह, अमनदीप सिंह, कुलबीर कौर, तेजपाल सिंह, दलजीत सिंह विक्की, कश्मीर सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी