साड्डा केस बिल्कुल सही आ, तुसीं जाण बुज के अड़चन ना पाइओ

सत श्री अकाल। मेरी एसडीएम साहिब तरनतारन नू बेनती आ कि तानू पता वा कि साडा केस सही आ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 05:35 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:18 PM (IST)
साड्डा केस बिल्कुल सही आ, तुसीं जाण बुज के अड़चन ना पाइओ
साड्डा केस बिल्कुल सही आ, तुसीं जाण बुज के अड़चन ना पाइओ

धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन

सत श्री अकाल। मेरी एसडीएम साहिब तरनतारन नूं बेनती आ कि तुहानूं पता आ कि साड्डा केस सही आ। तुसीं जाण बुज के इस केस विच अड़चन ना पाइओ। असीं नई चाहुंदे कि कोई बोल कबोल बोलिया जावे। हत्थ जोड़ के बेणती आ कि आपणे सीनियर अफसरां नूं गलत पंट्टी ना पढ़ाइओ। यह धमकी जिला परिषद की चेयरपर्सन हरचरणजीत कौर के मास्को में रह रहे एनआरआइ बेटेविशाल शर्मा उर्फ सोनू टीकीलो ने फेसबुक के जरिए पोस्ट डालकर तरनतारन के एसडीएम रजनीश अरोड़ा को दी है। इसके बाद एसडीएम ने यह मामला डीसी कुलवंत सिंह धूरी के ध्यान में ला दिया है। जमीन विवाद का है मामला

विधानसभा हलका पट्टी के गांव चौधरीवाल की जमीन का मामला अदालत में चल रहा है। अदालत द्वारा जमीन के मामले में किसी पार्टी के पक्ष में स्टे किया गया है। जिला परिषद चेयरपर्सन हरचरणजीत कौर का परिवार इस जमीन पर अपना दावा जताते हुए एसडीएम अदालत में इंतकाल करवाने के लिए केस फाइल कर चुका है। इस केस पर एसडीएम रजनीश अरोड़ा द्वारा कोई फैसला नहीं लिया गया। एसडीएम पर कथित तौर पर सियासी दबाव भी बनाने का प्रयास किया गया। चेयरपर्सन के बेटे विशाल की ओर से डाली गई इस पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। कांग्रेस के नेता हैं विशाल के पिता चरणजीत शर्मा

विशाल शर्मा के पिता और चेयरपर्सन हरचरणजीत के पति चरणजीत शर्मा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। वह ब्लाक समिति नौशहरा पन्नूआ के चेयरमैन व ब्लाक कांग्रेस के लंबे समय तक अध्यक्ष रह चुके हैं। चरणजीत ने कहा कि इस जमीन पर उनका परिवार हकदार है, परंतु पता नहीं क्यों एसडीएम इंतकाल के मामले में फैसला नहीं ले रहे। धमकियों से डरने वाला नहीं हूं

इस संबंध में एसडीएम रजनीश अरोड़ा ने कहा कि वह ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। पहले भी सियासी दबाव बनाने का प्रयास किया गया। फेसबुक पर डाली गई पोस्ट के संबंध में डीसी कुलवंत सिंह के ध्यान में सारा मामला ला दिया गया है।

chat bot
आपका साथी