पखोके पर अपमानित करने का आरोप, डियाल ने सुखबीर बादल को शिकायत की

शिरोमणि अकाली दल (अनुसूचित जाति विग) जिला अध्यक्ष बख्शीश सिंह डियाल ने पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को पत्र लिखकर समय मांगा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 07:57 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 07:57 PM (IST)
पखोके पर अपमानित करने का आरोप, डियाल ने सुखबीर बादल को शिकायत की
पखोके पर अपमानित करने का आरोप, डियाल ने सुखबीर बादल को शिकायत की

जासं, तरनतारन : शिरोमणि अकाली दल (अनुसूचित जाति विग) जिला अध्यक्ष बख्शीश सिंह डियाल ने पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को पत्र लिखकर समय मांगा है। डियाल का कहना है कि विधानसभा हलका खडूर साहिब के इंचार्ज अलविदरपाल सिंह पखोके द्वारा उन्हें बैठक में यह कहते हुए अपमानित किया गया कि मुझे आपकी कोई जरूरत नहीं। डियाल ने कहा कि पार्टी की ओर से अनुसूचित जाति को पूरा सम्मान दिया जाता है, परंतु कुछ नेता इस वर्ग को अपमानित कर रहे है।

बख्शीश सिंह डियाल ने कहा कि खडूर साहिब हलके के इंचार्ज अलविदरपाल सिंह पखोके पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) द्वारा पार्टी वर्करों की बैठक रखी गई थी। इसमें वह जब पहुंचे तो पखोके ने यह कहते अपमानित किया कि मुझे आप जैसे नेताओं की जरूरत नहीं। डियाल ने कहा कि ये शब्द सुनकर दो नेताओं ने उन्हें रोकना भी चाहा, परंतु पखोके का रवैया इस कदर घटिया था कि उन्होंने तीन-चार बार ये अल्फाज कहे। डियाल ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल को मिलकर सारा मामला उनके ध्यान में लाऊंगा ताकि विधानसभा चुनाव दौरान अनुसूचित जाति से संबंधित वर्ग को नजरअंदाज न किया जा सके। डियाल मेरे बेटे सम्मान, उन्हें गलतफहमी हुई: पखोके

खडूर साहिब हलका इंचार्ज अलविदरपाल सिंह पखोके ने कहा कि मैंने बख्शीश सिंह डियाल के प्रति ऐसे किसी भी शब्द का प्रयोग नहीं किया। बैठक दौरान डियाल ने मुझे पूछा कि आप मेरे गांव (डियाल) में मुझे आए और मुझे बताया नहीं। मैंने उसी समय कह दिया कि आप जब बुलाओगो, मैं जरूर पहुंचुंगा। पखोके ने कहा कि डियाल मेरे बेटे के सम्मान है। उन्हें कोई गलतफहमी हुई है।

chat bot
आपका साथी