ऐतिहासिक नगरी को जाने वाली सड़क की हालत खस्ता

ऐतिहासिक नगर चोहला साहिब से सुलतानपुर लोधी को जाने वाली सड़क की हालत खस्ता है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:02 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:02 PM (IST)
ऐतिहासिक नगरी को जाने वाली सड़क की हालत खस्ता
ऐतिहासिक नगरी को जाने वाली सड़क की हालत खस्ता

निर्मल संगतपुर, चोहला साहिब : ऐतिहासिक नगर चोहला साहिब से सुलतानपुर लोधी को जाने वाली सड़क की हालत खस्ता है। कस्बे की सड़कें बुरी तरह से टूटी पड़ी है। कस्बा चोहला साहिब से गांव चंबा कलां, कंबो ढाए वाला, धुन्न ढाए वाला, घड़का, करमूवाल, रूड़ीवाला, पखोपुर को जाने वाली सड़क से अकसर सांसद, विधायक व कई प्रशासनिक अधिकारी गुजरते रहते है। चोहला साहिब से सुलतानपुर लोधी को जाने वाली इस सड़क से भारी टिप्पर-ट्राले व रेत-बजरी से संबंधित वाहनों की दिन-रात आमद रहती है। इसके चलते यह सड़क छह वर्ष से टूटी पड़ी है। विधान सभा चुनाव मौके कई सियासी नेताओं ने इसी सड़क को मुद्दा बनाकर विकास करने का दावा किया था। कस्बा निवासी बलवीर सिंह, परमजीत कुमार, जोगा सिंह, भूपिदर सिंह, देवराज, सूरज प्रकाश का कहना है कि चुनाव जीतने के बाद हलका विधायक द्वारा साढ़े चार वर्ष में दो बार भी चोहला साहिब में दबिश नहीं दी गई। इसके चलते क्षेत्र का विकास रुका हुआ है।

chat bot
आपका साथी