पटवारियों के पद भरने की मांग, एसडीएम को दिया ज्ञापन

दि रेवेन्यू पटवार यूनियन व कानूनगो एसोसिएशन ने कामकाज बंद करके पटवारियों के पदों को भरने व अधिक सर्किलों का बोझ हटाने की मांग की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 04:39 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 04:39 PM (IST)
पटवारियों के पद भरने की मांग, एसडीएम को दिया ज्ञापन
पटवारियों के पद भरने की मांग, एसडीएम को दिया ज्ञापन

संवाद सूत्र, भिखीविड: दि रेवेन्यू पटवार यूनियन व कानूनगो एसोसिएशन ने कामकाज बंद करके पटवारियों के पदों को भरने व अधिक सर्किलों का बोझ हटाने की मांग की गई। इस मौके तहसील भिखीविड के अध्यक्ष सुरिदर सिंह दयोल ने बताया कि तहसील भिखीविड में 49 पटवारी और पांच कानूनगो चाहिए जबकि 36 पटवार सर्किल खाली हैं और 13 पटवारी काम कर रहे हैं। पांच कानूनगो की बजाय तीन कानूनगो काम कर रहे हैं और दो पोस्टें खाली हैं।

उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने मांगें न मानी तो 15 मई को लुधियाना में हो रही बैठक में पटवार सर्किलों का काम बंद करने का फैसला लिया जाएगा। गौर हो कि पंजाब में पटवारियों के 4716 पद हैं, जिनमें से 1995 पटवारी काम कर रहे हैं जबकि 2721 पद खाली हैं। प्रदर्शन के दौरान समूह पटवारियों की भर्ती जल्द करने की मांग की गई। पटवारियों व कानूनगो की मांगों बाबत एसडीएम भिखीविड राजेश शर्मा को मांग पत्र सौंपा गया। इस मौके जगदीश चंद्र, बलबीर सिंह, सुखदेव सिंह, बलराज सिंह, भूपिदर सिंह, रणजोध सिंह, करनबीर सिंह, गुरवेल सिंह, लखविदर सिंह, हरजिदर सिंह, सुरजीत सिंह, विजय प्रताप सिंह, नवजोत सिंह, हरमोहिदर सिंह आदि पटवारी व कानूनगो उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी